Breaking
Wed. Mar 26th, 2025

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

IMG-20250308-WA0099

न्यूज़ डेस्क, वैशाली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर DPO, SSA, वैशाली के निर्देशानुसार जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (KGBV) में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर छात्राओं को महिलाओं के अधिकारों, सशक्तिकरण, शिक्षा और समाज में उनके योगदान के प्रति प्रेरित किया गया।

KGBV सहदेई बुजुर्ग में वार्डन रंजू कुमारी एवं पिरामल फाउंडेशन की प्रोग्राम लीडर दिव्या भारद्वाज के द्वारा छात्राओं को प्रेरणादायक जीवन अनुभव साझा करते हुए महिला सशक्तिकरण पर विचार व्यक्त किए गए। उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें प्रेरित किया कि सभी बच्चियों को एक नेता के रूप में आगे बढ़कर शिक्षा के महत्त्व को समझते हुए लड़कियों एवं समाज को प्रेरित करे कि समाज की हर बच्ची विद्यालय जाकर शिक्षा प्राप्त करे। वैसी लड़कियां जो विद्यालय से क्षिजित हो गई है उन्हें मुख्य शिखा से जोडने में सहयोग प्रदान करे।

कार्यक्रम के दौरान रंगोली प्रतियोगिता, शपथ ग्रहण, भाषण, निबंध लेखन और नाटक जैसे विभिन्न रचनात्मक एवं जागरूकता बढ़ाने वाले आयोजन किए गए। छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण और समाज में समानता को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ और छात्राओं ने मिलकर महिलाओं के अधिकारों और उनकी भूमिका को मजबूत करने का संकल्प लिया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित इन कार्यक्रमों ने छात्राओं को आत्मविश्वास और प्रेरणा से भर दिया।

#महिला_सशक्तिकरण #KGBV #अंतरराष्ट्रीय_महिला_दिवस #Vaishali

The post अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित appeared first on Vaanishree News.

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *