न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। बिदुपुर में अतिक्रमण मामले में मजलिसपुर पंचायत के गोविंदपुर गोखुला गाँव में तीसरे दिन भी प्रशासन का बुलडोजर चला। विदित हो कि पटना हाई में दाखिल रीट केस 7712-2024 में कोर्ट के आदेशानुसार और वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अंचलाधिकारी बिदुपुर द्वारा दल बल के साथ अतिक्रमण स्थल पर कैंप कर अतिक्रमित भूमि पर बने मकान को खाली कराया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव के ही रौशन कुमार पिता स्व जगदीश सिंह ने कोर्ट में अतिक्रमण को लेकर पीएलआई दाखिल किया जिसमें गैरमजरूआ जमीन सार्वजनिक जिससे होकर ग्रामीण सड़क गुजरती है उसको अतिक्रमित कर शशिभूषण कुमार द्वारा चारदीवारी और तीन मंजिला मकान बनबा लिया गया है। वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार के सदस्यों द्वारा प्रशासन के साथ अभद्रता भी की जाने की सूचना है।
इसी आलोक में माननीय न्यायाधीश ने अतिक्रमण मुक्त कराने के आदेश दिए जिस आलोक में कारवाई हुई और चारदीवारी सहित मकान के सड़क में बने घर को जेसीबी और मजदूरों द्वारा खाली कराया जा रहा है। इस मौके पर राजस्व अधिकारी सौम्या के साथ अंचल कर्मचारी भी स्थल पर कैम्प कर रहे हैं।
The post अतिक्रमण मामले में मजलिसपुर पंचायत के गोविंदपुर गोखुला गाँव में तीसरे दिन भी प्रशासन का चला बुलडोजर appeared first on Vaanishree News.