न्यूज़ डेस्क, वैशाली। वैशाली प्रखण्ड के अमृतपुर पंचायत भवन परिसर मेे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत आपका पंचायत आपका प्रशासन फेज 3.0 के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल जन समस्याओं से संबंधित 15 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जहां 03 आवेदन को निष्पादित किया गया है।शेष आवेदन को संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश में सुपुर्द किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्षता मुखिया संगीता देवी ने की।आयोजित आपका पंचायत आपका प्रशासन शिविर में स्वच्छता से संबंधित 03 आवेदन प्राप्त हुए जिसे मौके पर निष्पादित कर दिया गया। राशन कार्ड से 01, प्रधानमंत्री आवास योजना से 07 मनरेगा से 01 तथा पीएचइडी से 03 आवेदन प्राप्त हुए। देखने वाली बात यह है कि पीएचइडी की कोई भी स्टाफ उपस्थित नहीं रहे। जैसा कि ज्ञात है जिला प्रशासन वैशाली की महत्वाकांक्षी योजना आपका पंचायत आपका प्रशासन में पीएचइडी के अधिकारी एवं कर्मी ही गायब रहते हैं फिर कैसे समस्या का समाधान हो सकता है।
भूमि इस मौके पर वरीय उप समाहर्ता स्वतंत्र सुमन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आरती कुमारी , अंचलाधिकारी सुष्मिता आनंद, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी रणधीर कुमार , पंचायत सचिव मोहम्मद सद्दाम, प्रखण्ड समन्वयक जितेंद्र यादव, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नीतीश कुमार प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवनाथ चौधरी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विभाग रानी सामाजिक कार्यकर्ता सह मुखिया प्रतिनिधि सिकंदर पासवान प्रखंड नाजिर निशीकांत कुमार , समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
The post अमृतपुर पंचायत में आपका पंचायत, आपका प्रशासन 3.0 अंतर्गत शिविर का आयोजन appeared first on Vaanishree News.