न्यूज़ डेस्क, वैशाली। वैशाली जिले के हाजीपुर प्रखंड के अंधरवारा पंचायत में पूर्व पैक्स अध्यक्ष श्री ब्रजमोहन शर्मा जी के दरवाजे पर लगभग 300 कंबल का वितरण गरीबों में किया गया।
पंचायत के सभी ग्रामों के गरीब और निसहाय लोगों के बीच लायंस क्लब पटना फेवरेट के द्वारा इस कराके की ठंड में कंबल एवं चुरा_गुर से निर्मित सामग्री का वितरण किया गया। क्लब की अध्यक्ष श्रीमती किरण रंजन ने बताया कि नर में ही नारायण वास करते हैं और नर सेवा से ही नारायण सेवा होती है।
इस कराके की ठंड में गरीबों को कंबल देकर काफी सुकून मिलता है,बताते चलें कि पटना लायंस क्लब फेवरेट हमेशा कमजोर तबको के लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है, समय-समय पर गरीब लड़कियों के बीच सिलाई मशीन, सरकारी स्कूलों में वाटर प्यूरीफायर और पंखे आदि क्लब के द्वारा दिया जाता है।
आज के इस कार्यक्रम में लायन किरण रंजन, गीता शर्मा, अनीता कुमार, राजदुलारी सिंह, शोभा देवी ,आभा सिंह,प्रतिभा सिंह, कुमारी जयश्री, युवा समाजसेवी शक्ति किशोर, निशांत कुमार, ब्रजमोहन शर्मा,अशोक राम, दुर्गेश कुमार, शंकर ठाकुर, मृत्युंजय कुमार, मंजेश कुमार, अभिषेक कुमार, संजीत रजक, कुंदन शाह, शहाबुद्दीन, अर्जुन पासवान, दीपू माझी, वरुण पासवान, दीपक यादव आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
The post असहायों के बीच कम्बल का किया गया वितरण appeared first on Vaanishree News.