मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाना इलाके में जिंदल कम्पनी के नाम पर नकली कलर रूफिंग सीट बनाने वाला फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन। वहीं दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार। बताया गया कि ब्राण्ड प्रोडक्शन सर्विसेज प्र0 लिमिटेड के अधिकारी को यह सूचना मिली कि अहियापुर थाना क्षेत्र में मुजफ्फरपुर- दरभंगा मार्ग पर जलान रूफिगन्स प्राइवेट लिमिटेड नाम का फैक्ट्री है जहां जिंदल कंपनी का नकली रुफिंग्स सीट तैयार कर बाजार में सप्लाई किया जा रहा है।
इस सूचना पर अहियापुर थाना पुलिस के साथ ब्राण्ड प्रोरप्रोडक्शन के अधिकारी ने रेड किया तो करोड़ो रूपये का नकली कलर कोटेड रूफिंगस सीट बरमाद किया गया। इस मामले में दो लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ब्रान्ड प्रोटेक्शन कम्पनी के अधिकारी मो0सहदुल्लाह ने अहिया पुर थाना को इसकी सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
The post अहियापुर थाना इलाके में जिंदल कम्पनी के नाम पर नकली कलर रूफिंग सीट बनाने वाला फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन appeared first on Vaanishree News.