Breaking
Wed. Jan 22nd, 2025

आचार्य किशोर कुणाल का कौनहारा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखो से हजारों लोगों ने दी अंतिम विदाई

Spread the love

IMG_20241230_131828

न्यूज़ डेस्क, वैशाली। महावीर न्यास समिति के सचिव और पूर्व आईपीएस अधिकारी श्री आचार्य किशोर कुणाल पंचतत्व में विलीन हो गये। वैदिक रीति-रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार हाजीपुर के कौनहारा घाट पर हुआ। उनके पुत्र सायन कुणाल ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनकी अंतिम यात्रा में श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों लोग शामिल हुए। इस मौके पर सभी काफी भावुक दिखे और नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।

आचार्य किशोर कुणाल की शव यात्रा सुबह नौ बजे पटना के कुर्जी स्थित उनके आवास ‘सायण निलयम’ से शुरू हुई।जहां पार्थिव शरीर को आरती दिखाई गई।शव यात्रा कुर्जी से गौशाला रोड,सदाकत आश्रम,राजीव नगर,अटल पथ और पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर होते हुए गांधी मैदान,मरीन ड्राइव,गायघाट,गांधी सेतु होते हुए हाजीपुर के कौनहारा घाट पहुंची।इससे पहले पटना के महावीर मंदिर में उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी गई।

आचार्य किशोर कुणाल का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पटना के महावीर मंदिर में करीब डेढ़ घंटे के लिए रखा गया।इस दौरान बड़ी संख्या में लोग आचार्य किशोर कुणाल को श्रद्धांजलि देने महावीर मंदिर पहुंचे।नीतीश सरकार के मंत्री और आचार्य किशोर कुणाल के समधी अशोक चौधरी ने अर्थी को गाड़ी से मंदिर तक कंधा दिया।इस दौरान पूरा परिवार फूट-फूट कर रोते दिखे।

मंदिर में श्रद्धांजलि देने मंत्री नितिन नवीन भी पहुंचे। उन्होंने आचार्य किशोर कुणाल के निधन को निजी क्षति बताया। अंतिम दर्शन के दौरान पास बैठीं उनकी पत्नी अनिता कुमारी गुमसुम दिखीं। इस दौरान उनके पार्थिव शरीर को आरती भी दिखाई गई। आचार्य किशोर कुणाल की शव यात्रा में महावीर मंदिर न्यास से जुड़े अस्पतालों के डॉक्टर, कर्मी, पटना यूनिवर्सिटी के शिक्षक और छात्र समेत उनके करीबी भी शामिल हुए। जबकि वैशाली जिले के कई अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे।

The post आचार्य किशोर कुणाल का कौनहारा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखो से हजारों लोगों ने दी अंतिम विदाई appeared first on Vaanishree News.

By

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *