Breaking
Sat. Feb 8th, 2025

आज श्रद्धालु भयमुक्त वातावरण में करेंगे बाबा गणिनाथ गोबिंद जी भगवान की पूजा अर्चना

Spread the love

वैशाली। बिदुपुर प्रखण्ड के पलवैया धर्मगाछी में बाबा गणिनाथ गोबिंद भगवान की जयंती के मौके पर श्रद्धालु भयमुक्त वातावरण में बाबा गणिनाथ गोबिंद जी भगवान की पूजा और दर्शन करेंगे। जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। श्रद्धालुओं में आस्था को लेकर लोगों की प्रबल भीड़ को देखते हुए बिदुपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष भारद्वाज और बिदुपुर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने मेला स्थल का जायजा लिया है। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष ने कमेटी से वार्तालाप कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

गंगा स्नान और पूजा के दरमियान श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए पूरे बिदुपुर बाजार के मुख्य द्वार और जहांगीरपुर जगदंबा स्थान से लेकर मेला कैंपस तक पांच दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति किए गए हैं। इसके साथी पुलिस अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती जगह-जगह पर की गई है। पूजा और मेला के दौरान श्रद्धालुओ को कोई भी कठिनाइयों का सामना करना नही पड़ेगा। एकदम भयमुक्त वातावरण में पूजा और मेला घूमकर सामानों की खरीदारी कर सकेंगे।

शनिवार को पंचायती राज विभाग मंत्री बिहार सरकार केदार प्रसाद गुप्ता, आरा सांसद सुदामा प्रसाद साह, जिला पार्षद अध्यक्ष वैशाली दीपू कुमार साह (उर्फ दीपू साह) महंत रवींद्र दास संत कबीर मठ बिदुपुर के द्वारा मेला का शुभारंभ किया जाएगा। बाबा गणिनाथ गोविंद जी की सरकारी पूजा 7:00 बजे समाप्त होने के बाद अन्य श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का दरवाजा खोल दिया जाएगा। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर का मुख्य द्वार को बेडिकेटिंग है। सभी श्रद्धालु बारी बारी से आराम से पूजा अर्चना कर बाबा गणिनाथ गोविंद भगवान के दर्शन कर सकेंगे।

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष भारद्वाज ने बताया कि डंडा अधिकारी पुलिस अधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तरह की गई है। असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए जगह-जगह पर दंडाधिकारी पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे। मेले परिसर में जाम की समस्या उत्पन्न ना हो जिसको लेकर मेला परिसर से दूरी पर ही वाहन पार्किंग करने का निर्देश दिया है।

The post आज श्रद्धालु भयमुक्त वातावरण में करेंगे बाबा गणिनाथ गोबिंद जी भगवान की पूजा अर्चना appeared first on Vaanishree News.

By

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *