Breaking
Sun. Apr 27th, 2025

आत्मा, वैशाली द्वारा आयोजित दो दिवसीय किसान मेला का उद्घाटन के साथ शुभारम्भ

Spread the love

Screenshot_2025-03-25-19-37-24-441_com.whatsapp.w4b-edit

न्यूज़ डेस्क, वैशाली।  जिला पदाधिकारी वैशाली के निेदेशानुसार ई0 किसान भवन, जिला उद्यान कार्यालय के प्रांगण में आत्मा, वैशाली द्वारा दो दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन उप विकास आयुक्त, वैशाली डॉ0 कुन्दन कुमार एवं श्री संजय कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया।

श्री संजय कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा द्वारा उप विकास आयुक्त महोदय को अंग वस्त्र एवं बुके के साथ स्वागत करते हुए सम्बद्ध विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कृषकों का अभिवादन करते हुऐ तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराया गया। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बीज वितरण, कृषि यॉत्रिकरण एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। मोटे अनाज की खेती, व्यवसायिक खेती एवं इससे होने वाले लाभ की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। कृषि यंत्रों पर सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न यंत्रों पर अनुदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मेले में सभी प्रखंडों के कृषक एवं कृषक समूह द्वारा उत्पादित वस्तुओं का स्टॉल पर प्रदर्शित किया गया।

मेले में उप-विकास आयुक्त, वैशाली ने अपने शुभकामना संदेष में जलवायु परिवर्तन के तहत अनुकूल खेती का स्वरूप बढ़ाने, सभी संभागों मिट्टी जाँच, पौधा संरक्षण एवं उघानिक फसलों पर सार्थक योगदनान देने पर बल दिया9 गया । उन्होनें कृषकों को कृषि विभाग के उŸाम एवं सुढ्ढ व्यवस्था की देख-रेख कर सभी संभव सहायता उपलब्ध कराने पर बल दिया गया। उप विकास आयुक्त ने बताया कि 60 प्रतिषत जनसंख्या कृषि पर आधारित है जिसकी सकल धरेलु उत्पाद में 80 प्रतिषत सहभागिता है।

कृषि विभाग द्वारा उन्नत बीज एवं उर्वरक कि व्यवस्था कि जाती है वर्तमान में ऑनलाईन आवेदन पर पारदर्षिता के साथ कृषि विभाग के जोजनाओं का लाभ किसानों को दिया जाता है। उप विकास आयुक्त वैशाली द्वारा जिला स्तर पर जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी को प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर मोनेटरिंग करने का निदेश दिया ।

मेले में निम्नांकित व्यक्तियों/पदाधिकारियों द्वारा तकनीकी जानकारी कृषकों को दी गईः-
1. श्री गणेष राम, जिला मतस्य पदाधिकारी, वैषाली द्वारा मतस्य विभाग के योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
2. श्री रवि कृमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी द्वारा बीज वितरण एवं अन्य कृषि कार्याे की जानकारी उपलब्ध कराया गया।
3. जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा पशुपालन विभाग की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराया।

4 श्रीमती उषा किरण, पौधा संरक्षण निरीक्षक द्वारा फसल में लगने वाले कीट व्याधि पर चर्चा की गई।
5. श्री सियाराम साहु, उप परियोजना निदेषक, आत्मा द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराया गया। साथ ही किसान उत्पादक संगठन के बारे में चर्चा करते हुए इसके लाभ के बारे में बताया गया। मेले मे कृषकों को व्यवसायिक खेती पर बल दिया गया।

मेला परिसर में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी कृषि समन्वयक, सभी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सभी सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं सभी किसान सलाहकार उपस्थित रहकर कृषकों के समस्याओं का निराकरण कर रहे थे। मेंले में सभी प्रशिक्षु अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

The post आत्मा, वैशाली द्वारा आयोजित दो दिवसीय किसान मेला का उद्घाटन के साथ शुभारम्भ appeared first on Vaanishree News.

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *