न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई – किसान भवन के प्रांगण में सोमवार को रबी महाभियान को लेकर कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस रबी महाभियान कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी रंजीत कुमार एवं आत्मा अध्यक्ष हरिवंश सिंह के द्वारा सामुहिक रूप से दिप प्रज्ज्वलित कर किया गया।कार्यशाला में रबी फसल के बुआई एवं अन्य जानकारी को लेकर किसानों को प्रशिक्षण दिया गया।
बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा परिवार भी किसान है। अब रबी फसल को रासायनिक खाद के बजाय जैविक खाद से उपजाने की जरूरत है, ताकि अगली पीढ़ी को बंजर भूमि के बजाय उपजाऊ भूमि सौंप सकें। उन्होंने कृषि विभाग के पूरे टीम से विशेष आग्रह करते हुए कहा कि विदुपुर की अधिकांश भूमि पर कैश क्रॉप लगाए जाते हैं और किसानों को हमेशा किसी न किसी प्रकार की समस्याओं से परेशानी होती है अतः आत्मा, किसान और विभाग तीनो मिल कर एक रचनात्मक योजना को लाया जाए जिसे आगे विभाग को अवगत कराया जा सके और उसका लाभ किसानों को मिल सके ऐसे कार्य को करने की आवश्यकता है।
वहीं सभा को संबोधित करते हुए कृषि पदाधिकारी ने किसानों को मिल रहे लाभों के बारे में अवगत कराया। साथ हीं साथ पराली को जलाने को भी मना किया। उन्होंने कहा कि पराली को जलाने के बजाय उससे धन उपार्जन के उपाय को जानने की जरूरत है। इससे किसानों का आर्थिक व्यवस्था मजबूत होगी। वहीं प्रखंड उद्घाटन पदाधिकारी रंजीत कुमार ने सब्जियों की खेती पर जोर देते हुए इसके लाभों के बारे में बताया साथ हीं साथ पपीता के पौधे लगाने पर भी जोर दिया। मौके पर पदाधिकारियों के अलावा बीपीएम राकेश श्रीवास्तव, कृषि समन्वयक उपेंद्र कुमार, पवन कुमार ,अरविंद कुमार, डीएओ अमृता कुमारी के अलावा सैंकड़ो किसान मौजूद रहे।
The post ई-किसान भवन बिदुपुर के प्रांगण में रबी महाभियान को लेकर कार्यशाला एवं प्रशिक्षण आयोजित appeared first on Vaanishree News.