न्यूज़ डेस्क, हाजीपुर। कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। गलन वाली ठंड को लेकर जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने 11 जनवरी तक 8वीं वर्ग तक सभी सरकारी या निजी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र को बंद करने का आदेश जारी किया है। जबकि, मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शीतलहर/ पाला से बचाव को लेकर समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक किया गया। जिलाधिकारी के आदेश पर बैठक में अपर समाहर्ता (आपदा) अरुण कुमार सिंह ने पदाधिकारियों से ठंड को लेकर किए गए कार्यो का समीक्षा किया। इस क्रम पदाधिकारियों ने बताया कि सर्दी से प्रभावित जरूरतमंदों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिले के विभिन्न रैन बसेरों और अलाव स्थलों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।
समीक्षा के दौरान एडीएम ने जन मानस को ठंड से बचाव के लिए सिविल सर्जन को ठंड पीड़ित मरीजों के लिए सदर अस्पताल में 05 बेड तथा सभी प्राथमिक स्थास्थ्य केन्द्रों में 02-02 डेडिकेटेड बेड की व्यवस्था रूम हीटर, कम्बल के साथ रखने का निदेश दिया। उन्होंने सभी अस्पतालों में आवश्यक जीवन-रक्षक दवा की आपूर्ति व भण्डारण करने, वार्ड में हीटर की व्यवस्था, कंबल की व्यवस्था करने, डेडिकेटेड एंबुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने सिविल सर्जन को आदेश दिया गया कि ठंड बढ़ने से लोगों में वायरल संक्रमण, कोल्ड डायरिया एवं अन्य ठंडी से संबंधित बीमारियों का होने की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है।
जिला परिवहन पदाधिकारी को कोहरा प्रभावित क्षेत्र चिहिन्त करने तथा शीतलहर के समय धुंध की समस्या को देखते हुए सड़कों पर रिफ्लेक्टर,व्हाईट लाईनिंग व साइन बोर्ड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है, संभावित ब्लैक स्पॉट चिह्नित की जा रही है। सभी ईओ तथा अंचलाधिकारी को सार्वजनिक स्थलों पर प्रर्याप्त संख्या में अलाव की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। सभी बीडीओ को अनुमण्डल से प्राप्त कंबलों का वितरण गरीब लोगो के बीच अविलम्ब करने का निदेश दिया गया। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा गरीब, निस्सहाय जनता के बीच कंबलों का वितरण किया जा रहा है। ईओ हाजीपुर को त्रिमुर्ति चौक तथा सदर अस्पताल परिसर स्थित रैन बसेरा की व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त करने का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी के नेतृत्व में पूरी प्रशासनिक टीम ठंड को देखते हुए अलर्ट मोड पर
एडीएम आपदा ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि शीतलहर के दौरान फसलों की क्षति से होने वाले नुकसान से बचने के लिए उपायों का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार ससमय शुरू कर दें। पशुपालन विभाग को निर्देश दिया गया है कि पशुधन को ठंड से बचाव के लिए किये जाने वाले उपायों का प्रचार-प्रसार शुरू कर दें।
बैठक में सिविल सर्जन,जिला कृषि पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, विद्युत, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे।
The post कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर, अंचलाधिकारी को सार्वजनिक स्थलों पर प्रर्याप्त संख्या में अलाव की व्यवस्था करने का निदेश, appeared first on Vaanishree News.