न्यूज़ डेस्क वाणीश्री न्यूज़, हाजीपुर। जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा सहकारिता विभाग की बैठक आहूत की गई ।
जिला पदाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी और जिला प्रबंधक, एसएफसी से पैक्स , मिलर, धान का उठाव आदि मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा उपस्थित सभी बीसीओ से प्रखंडवार विस्तृत जानकारी ली तथा जनवरी माह के अंत तक अधिप्राप्ति के लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारी को फार्मेट बनाकर प्रखंडवार, तिथिवार प्रतिदिन धान की अधिप्रति लक्ष्य या प्रक्रियाधीन आदि सभी पर प्रतिवेदन लेने का निर्देश दिया। साथ ही प्रतिदिन वीसी के माध्यम से प्रतिवेदन व अधिप्राप्ति की विस्तृत जानकारी हेतु निर्देश दिया।
बैठक में पातेपुर ,जंदाहा, भगवानपुर, बिदुपुर, गोरौल एवं अन्य प्रखंड के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। सभी गाड़ियों में जीपीएस लगाने का निर्देश डीएम, एसएफसी को दिया गया। जिला पदाधिकारी ने मिलों की जांच हेतु एसडीएम व जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला स्थापना वरीय उपसमाहर्ता को निर्देशित किया।
एडवांस सीएमआर की जांच व अधिप्राप्ति की व्यवस्था सुदृढ़ हो , इस हेतु डीएम, एसएफसी को निर्देशित किया तथा यथाशीघ्र लक्ष्य की प्राप्ति का कड़ा निर्देश दिया।
वैशाली जिला के सभी बीडीओ को प्रखंडवार सभी बीसीओ से समन्वय करने हेतु प्रतिदिन मिल की जांच का आदेश दिया। उन्होंने बैठक में उपस्थित डीएम, एसएफसी व जिला सहकारिता पदाधिकारी को मिल में ही कैंप ऑफिस लगाने का आदेश दिया, ताकि ससमय अधिप्राप्ति की लक्ष्य की प्राप्ति हो सके।
बैठक में अपर समाहर्ता ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी , वरीय उपसमाहर्ता स्थापना, जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीएम, एसएफसी, सभी प्रखंड के बीसीओ, क्वालिटी संबंधित विशेषज्ञ आदि उपस्थित थे।
The post कैंप लगाकर करें धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को पूर्ण : जिलाधिकारी यशपाल मीणा appeared first on Vaanishree News.