Breaking
Fri. Feb 7th, 2025

कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर उ०मा०वि० कुतुबपुर में टीएलएम मेला का हुआ आयोजन

Spread the love

IMG-20250129-WA0179

बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र के कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुतुबपुर में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। संकुल अंतर्गत 6 विद्यालयों के प्रतिभागी शिक्षकों ने इस टीएलएम मेला में अपनी भागीदारी निभाई।

इस मौके पर मेला समन्वयक रामकृष्ण कुमार द्वारा संचालक मोहन कुमार एवं अन्य शिक्षकों की मौजूदगी में फीता काटकर मेले की शुरूआत की गई। जिसके बाद सभी विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा शिक्षा परियोजना के अंतर्गत प्रखण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर आयोजित इस टीएलएम मेला में विभिन्न विषयों से संबंधित टीएलएम का प्रदर्शन किया गया जिसमें पहाड़े की मशीन, जोड़-घटाव करनेवाली मशीन, शब्द पहिया, ग्रिन मोफलर, मात्राओं की पहचान आदि आकर्षक मॉडल आदि शामिल हैं।

कार्यक्रम संचालन कर रहे प्रधानाध्यापक मोहन कुमार ने बताया कि टीएलएम मेले का आयोजन इसलिए किया जाता है ताकि शिक्षक अपने स्तर पर टीएलएम सामग्री बना सकें और बच्चों को पढ़ाने के नए तरीके सीख सकें। टीएलएम मेले में शिक्षक अपने-अपने टीएलएम सामग्री का प्रदर्शन करते हैं और एक-दूसरे से सीखते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षकों में नए कौशल विकसित करना, शिक्षकों को टीएलएम सामग्री बनाने के लिए प्रेरित करना, बच्चों को पढ़ाने के नए तरीके सिखाना, बच्चों को निपुण बनाना, बच्चों में वैज्ञानिक सृजनात्मकता बढ़ाना, बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाना एवं शिक्षा में सुधार लाना है।

मौके पर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुतुबपुर के शैक्षणिक प्रभारी मो शमसाद खां, विजय कुमार, शम्भू कुमार, रेखा कुमारी, ममता, सरिता, अनोज कुमार आदि ने भी अपने अपने विचार रखे। इस मेले में प्रथम स्थान नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कुतुबपुर दिघरा, द्वितीय स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुतुबपुर खालसा और तृतीय स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुतुबपुर कन्या ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को समन्वयक द्वारा पुरस्कृत किया गया।

The post कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर उ०मा०वि० कुतुबपुर में टीएलएम मेला का हुआ आयोजन appeared first on Vaanishree News.

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *