न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर, वैशाली। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बिदुपुर प्रखण्ड के विभिन्न घाटों पर गंगा नदी किनारे हजारों श्रद्धालुओं ने अहले सुबह से डुबकी लगा मंदिरों में भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना किया। इस दौरान प्रखण्ड के चेचर घाट पर सबसे अधिक स्नान एवं पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी।
इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन के द्वारा चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किये गए। सुरक्षा दृष्टिकोण से चेचर घाट पर गंगा नदी में बॉस के बल्ले से घेराबंदी किया हुआ देखा गया ताकि कोई गहरी पानी मे स्नान करने नही जाए।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज, एसआई कुणाल कुमार के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम घाट पर पूरे मुस्तैदी से चौकस दिखे इनके द्वारा सभी घाटों का मुआयना किया जा रहा था। बताते चलें कि काफी दूर दूर से भक्तगण स्नान करने चेचर पहुंचे। वही चेचर घाट स्थित शिव मंदिर में भी पूजा अर्चना करने वाले भक्तों की काफी भीड़ देखी गई।
प्रखण्ड के गोपालपुर घाट, मधुरापुर घाट, नावानगर घाट, अमेर घाट, रामदौली घाट, गणिनाथ घाट, कष्टहरिया घाट आदि जगहों पर भी गंगा नदी किनारे स्नान करने वाले स्नानार्थियों की काफी भीड़ देखे गए। वही विभिन्न मंदिरों में भी पूजा अर्चना करने वाले भक्तों की काफी भीड़ देखे गए। भक्तों के द्वारा शिव मंदिर में जलाभिषेक भी किये गए।
The post गंगा स्नान को लेकर बिदुपुर प्रशासन दिखी सजग, विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ appeared first on Vaanishree News.