Breaking
Wed. Mar 26th, 2025

गलत न्यूज़ से समाज को नुकसान, इससे बचे मीडिया : डीजीपी

Spread the love

FB_IMG_1741538468734

न्यूज़ डेस्क, हाजीपुर, 9 मार्च। पुलिस महानिदेशक श्री विनय कुमार ने कहा कि अभी भी लोग समझते हैं कि जो खबर प्रकाशित या प्रसारित हो रही है, वह सही है। अपने दर्शकों और पाठकों के भरोसा को बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि मीडिया अपनी निष्पक्षता बनाए रखें। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। गणतंत्र की धरती वैशाली की मीडिया पॉजिटिव और रिस्पॉन्सिबल जर्नलिज्म की दिशा में मिशाल पेश करें।

वे शनिवार की शाम एक दैनिक समाचार पत्र के आयोजन में आज की मीडिया और वैशाली के ऐतिहासिकता पर प्रकाश डाल रहे थे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने कहा कि जीवन के अन्य क्षेत्रों की तरह पत्रकारिता में भी सत्यनिष्ठा और निष्पक्षता नितांत आवश्यक है। एक जवाबदेह मीडिया विकास के लिए जरूरी है। बिना सक्षम पदाधिकारी की पुष्टि के या बिना उनके पक्ष को जाने अनजान हवाले से खबरों को चला देने से समाज में एक आवश्यक कन्फ्यूजन पैदा होता है। इससे बचना चाहिए।

उन्होंने कहा की बज्जिका एक प्राचीन लोक भाषा है। लोक भाषा के प्रयोग में अपनापन महसूस होता है। इसमें वहां की मिट्टी की खुशबू होती है। अब तो बज्जिका में शोध भी हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मीडिया लोक भाषा बज्जिका को प्रोत्साहित करने के लिए अखबारों में सीरीज चलाएं। इसी तरह वैशाली के ऐतिहासिकता और पर्यटक स्थलों पर केंद्रित धारावाहिक भी चलाईं जाय।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां के लिए कई लोगों को ” वैशाली के गौरव ” से सम्मानित किया गया।

मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री ललित मोहन शर्मा, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज, एसडीएम सदर श्री राम बाबू बैठा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री धीरेंद्र नारायण सहित अनेक पदाधिकारी एवं मीडिया कर्मी मौजूद रहे।
#IPRDBihar
#CMOBihar
#yashhpcl

The post गलत न्यूज़ से समाज को नुकसान, इससे बचे मीडिया : डीजीपी appeared first on Vaanishree News.

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *