Vaanishree Darbhanga News: 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बिहार में लेडी सिंघम के नाम से जानी जाने वाली एसपी काम्या मिश्रा दरभंगा में पोस्टेड हैं और कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच कर चुकी हैं. काम्या मिश्रा ने अपने इस्तीफा को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय को पत्र भेज दिया है. अब पुलिस मुख्यालय से उनके इस्तीफे पर सहमति आने का इंतजार है. काम्या मिश्रा ने निजी कारणों से इस्तीफा देने की बात कही है.
बता दें, इन दिनों बिहार में जीतन सहनी हाई प्रोफाइल मर्डर के बाद ‘लेडी सिंघम’ आईपीएस काम्या मिश्रा काफी चर्चा में थीं. उन्हें ही इस केस को सॉल्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. बता दें, काम्या मिश्रा के आईपीएस बनने की कहानी काफी इंस्पायरिंग है. ओडिशा की रहने वाली काम्या बचपन से ही पढ़ाई में होनहार रही हैं. 12वीं की परीक्षा 98 फीसदी अंक से पास की. इसके बाद उन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी की भी क्रैक कर ली. जब उनके कंधे पर आईपीएस का सितारा सजा, तो उनकी उम्र महज 22 साल थी.
आईपीएस काम्या ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने ग्रेजुएशन में ही तय कर लिया था कि उन्हें सिविल सेवा परीक्षा पास करके अधिकारी बनना है. इसलिए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी ग्रेजुएशन के दौरान ही शुरू कर दी थी. उन्होंने साल 2019 में यूपीएससी परीक्षा में देशभर में 172वीं रैंक हासिल की थी और इंडियन पुलिस सर्विस में उनका चयन हुआ था तब उनकी उम्र महज 22 वर्ष थी. शुरूआत में उन्हें हिमाचल कैडर अलॉट किया गया था. बाद में उनका ट्रांसफर बिहार कैडर में कर दिया गया था.
The post चर्चित जीतन सहनी हत्याकांड की SIT को लीड करने वाली बिहार की लेडी ‘सिंघम’ IPS काम्या मिश्रा ने दिया इस्तीफा appeared first on Vaanishree News.