न्यूज़ डेस्क, वैशाली। ज्ञान ज्योति गुरूकुलम जंदाहा में पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रार्थना सत्र के बाद शिक्षक एवं शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन एवं भारत माता के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। जिसके बाद शिक्षकों द्वारा बच्चों को शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में बताया गया। अपने सम्बोधन में शिक्षिका प्रज्ञा कुमारी ने शिक्षक का मतलब बच्चों को समझाया।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों के प्रति सम्मान की भावना हीं शिक्षक दिवस दर्शाता है। शिक्षक दिवस के असर पर केक काटना, गिफ्ट देना, कक्षा को सजाना जरूरी नहीं है बस उनका सम्मान कीजिये यही हम शिक्षकों के लिए बहुत बड़ा गिफ्ट है। मंजु कुमारी ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि जितना प्रेम आप अपने शिक्षकों को करते हैं उतना ही प्रेम अपने माता पिता को करना है क्योंकि पहला गुरु माता पिता ही होते हैं। हमें सभी शिक्षकों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए साथ हीं साथ उनके कहे हर बातों को मानना चाहिए। यही उनके लिए सम्मान की बात है।
शिक्षिका गिन्नी कुमारी ने बताया कि गुरु भगवान से ऊपर गुरु हैं अगर गुरु और भगवान दोनों साथ मे खड़े हों तो हमें सर्वप्रथम गुरु को प्रणाम करना चाहिए क्योंकि भगवान के बारे में भी गुरु के द्वारा हीं हमें बताया जाता है। इस मौके पर स्कूल प्रांगण और वर्ग कक्ष को शिक्षकों द्वारा सजाया गया था। मौके पर प्रभारी प्राचार्य बिपिन कुमार, राजकुमार मिश्रा, शिक्षिका पूजा, मंजू, अनिता, प्रज्ञा के अलावा अन्य सभी शिक्षकों को बच्चों ने सम्मानित किया।
The post छात्र-छात्राओं में सनातन संस्कृति को बढ़ावा देता ज्ञान ज्योति गुरूकुलम appeared first on Vaanishree News.