न्यूज़ डेस्क, वैशाली। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बिदुपुर प्रखंड के कुछ पंचायतों में बाढ़ का पानी घुसने से हाहाकार मचा हुआ है। जुड़ावनपुर पंचायत के बिशनपुर सैदअली वार्ड नंबर 9, 10, 11, 12और13, चेचर पंचायत के गोखुलपुर गांव दियारा क्षेत्र में है जो गंगा नदी में पानी बढ़ने से पूरी तरह प्रभावित है। वही सैदपुर गणेश के दक्षिणी टोला और कंचनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9, 10, 11, 12 और 14 बाढ़ के चपेट में आ गया है। यहां लोगो के घर में पानी घुस गया है जिससे उनका जीवन प्रभावित है। लोगों को खाद्यान्न की कमी हो रही है। साथ हीं साथ पशुओं के चारे की भी घोर कमी है। स्वास्थ्य सेवाएं भी नदारत है।
इसको लेकर शुक्रवार को बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज और अंचलाधिकारी करिश्मा कुमारी स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि वीरचन्द्र राय की उपस्थिति में जुड़ावनपुर पंचायत के विशनपुर सैदअली और चेचर के गोकुलपुर पहुंचे तो लोगो ने अपनी समस्या रखी तथा आने जाने के लिए छोटी नाव की मांग रखी। फिलहाल सरकार की ओर से चार बड़ा नाव दिया गया है। लेकिन सभी जगहों पर बड़े नाव का जाना संभव नहीं है। पदाधिकारियों ने जुड़ावनपुर के वार्ड नंबर 13 में सरजुग राय, रजनदेव राय, शंभू राय आदि से बात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। इन लोगो ने बताया की यहां पानी आ जाने से बिजली सप्लाई बंद है नतीजतन चकौसन बाजार से मोबाइल चार्ज कराया जाता है। वहीं मवेशियों के चारों की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।
इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज ने कहा है की पशु चारा, सामुदायिक किचेन सहित आपदा विभाग से सभी सुविधाए है जो दिए जायेंगे लेकिन सरकार की ओर से अभी आपदा घोषित नहीं है। आपदा की स्थिति का रिपोर्ट भेजा जा रहा है जल्द ही राहत कार्य शुरू किया जाएगा। इस मौके पर अंचलाधिकारी करिश्मा कुमारी ने बताया कि फिलहाल चार बड़े नाव दिए गए है। लोगों की माँग और स्थानीय स्थिति को देखते हुए छोटे नाव की व्यवस्था जल्द ही कराई जाएगी वहीं उन्होंने सरकारी नाभिक से छोटे नाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया उन्होंने नाभिकों से अपील किया कि इस दुखद परिस्थिति में आपसी सामंजस्य स्थापित कर सेवा की भावना से काम करें। मौके पर राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार, निरंजन कुमार, कचहरी सचिव दिलीप कुमार के अलावा कई अन्य कर्मी मौजूद रहे।
The post जलस्तर बढ़ने पर बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने पहुँचे प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी appeared first on Vaanishree News.