न्यूज़ डेस्क, वैशाली। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में अधिक से अधिक कारीगरों/ शिल्पकारों को निबंधित कर उन्हें वित्त पोषित करने का अभियान वैशाली जिला में चलाया जा रहा है। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर आज से सभी प्रखंड मुख्यालयों में विशेष कैम्प का आयोजन शुरू हो गया।
कैम्प में आवेदक आधार, मोबाइल नंबर, बैंक विवरण,
राशन कार्ड लाकर बड़ी सुगमता से अपना पंजीकरण कर सकते हैं और इस योजना का लाभ ले सकते हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा आज गोरौल प्रखंड में लगे विशेष कैंप का निरीक्षण किया गया और अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे माइकिंग तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग समन्वय से इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके।
इस योजना का उद्देश्य परंपरागत कारीगरों एवं शिल्पकारों जैसे, बढ़ई, लोहार, कुम्हार, मोची, राजमिस्त्री, नाई धोबी, दर्जी आदि को लाभ प्रदान करना है। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त शम्स जावेद अंसारी भी मौजूद थे। बताते चलें कि प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800 267 7777 पर संपर्क किया जा सकता है।
The post जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी प्रखंड मुख्यालयों में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कैम्प का हुआ आयोजन appeared first on Vaanishree News.