Breaking
Wed. Mar 26th, 2025

जिलाधिकारी वैशाली यशपाल मीणा ने छात्रों को बताएं सफलता का मूल मंत्र

Spread the love

IMG-20250225-WA0119

न्यूज़ डेस्क, हाजीपुर। जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा छात्रों को सफलता का पाठ पढ़ाते नजर आए। हाजीपुर में ओबीसी हॉस्टल के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रत्येक छात्र से संवाद किया। पुस्तकालय में पाठशाला लगी। उन्होंने छात्रों से कहा कि सफलता के लिए तपस्या करना होता है। सफलता का कोई शॉर्टकट मार्ग नहीं होता है। किताबों से दोस्ती करो, मोबाइल से दूरी बनाओं, सफलता जरूर मिलेगी।

उन्होंने छात्रों को बताया कि गहन अध्ययन कर खुद नोट्स बनाओं। बने बनाए नोट्स के पीछे मत भागो। कोई नेशनल न्यूज़ पेपर रोज पढ़ो। प्रतिदिन नई जानकारी हासिल करो। भारत सरकार और बिहार सरकार की वेबसाइट पर भी ढेर सारी जानकारियां उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा छात्रों के लिए इतनी सुविधा दी जा रही है। छात्रावास में स्मार्ट क्लासेस, पुस्तकालय, वाईफाई एवं कंप्यूटर आदि की सुविधा उपलब्ध है। यदि छात्र एकाग्रचित होकर मन से परीक्षा की तैयारी करें, तो सफलता एक दिन अवश्य मिलेगी।

संवाद के दौरान छात्र नायक सुजीत कुमार ने बताया कि उसने रेलवे की परीक्षा दी है। रिजल्ट आने वाला है। सोनू कुमार ने बताया कि वह एसएससी का परीक्षा दे चुका है, परिणाम का इंतजार है। अभिषेक, नीतीश कुमार ठाकुर और अनिकेत ने बताया कि वे आर. एन.कॉलेज से बीसीए कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने अनिकेत से पूछा कि बताओ जावा और सी प्लस प्लस में क्या अंतर होता है। छात्र ने सही उत्तर दिया।

मालूम हो कि ओबीसी छात्रावास में सरकार द्वारा छात्रों के लिए रहन-सहन, खान पान, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासेस, कंप्यूटर, बिजली, पंखा, बेड आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। निरीक्षण के दौरान जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज तथा कल्याण विभाग के पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सुधांशु, श्री अभिषेक मिश्रा, श्री राजीव रंजन सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

The post जिलाधिकारी वैशाली यशपाल मीणा ने छात्रों को बताएं सफलता का मूल मंत्र appeared first on Vaanishree News.

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *