जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने पैक्स चुनाव के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी के साथ आज समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक की।
उन्होंने कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने अपने कोषांगो को तत्काल क्रियाशील पर ससमय कार्य संपादित कराएं।
विदित है कि जिला में प्राथमिक कृषि साख सहयोग समितियां (पैक्स) निर्वाचन, 2024 पांच चरणों में कराया जाना है।
प्रथम चरण में हाजीपुर, लालगंज एवं वैशाली,
दूसरे चरण में भगवानपुर ,पटेढ़ी बेलसर एवं महुआ ,
तीसरे चरण में पातेपुर, गोरौल एवं चेहराकला,
चौथे चरण में विदुपुर, राजापाकर एवं जंदाहा तथा पांचवें चरण में महनार,
सहदेई बुजुर्ग, देशरी एवं राघोपुर प्रखंड प्रखंड में पैक्स चुनाव निर्धारित है।
निर्वाचन सुचारू रूप से संपन्न करने हेतु जिला पदाधिकारी के आदेश से कुल 13 कोषांगों का गठन किया गया है। ये कोषांग हैं – कार्मिक सह मतगणना कोषांग, विधि व्यवस्था सा संचार व्यवस्था कोषांग, सामग्री कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, मत पत्र कोषांग, मीडिया कोषांग, आदर्श
आचार संहिता कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, वज्रगृह कोषांग, मतपेटिका कोषांग तथा हेल्पलाइन सह नियंत्रण कोषांग का गठन किया गया है।
जिला पदाधिकारी निर्देश दिया कि सभी कोषांग तत्काल प्रभाव से अपना कार्य प्रारंभ करेंगे तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर अपना कार्य संपादित करेंगे। बैठक में एडीएम,
सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी मौजूद थे
The post जिला पदाधिकारी ने पैक्स चुनाव के लिए गठित कोषांगो की हुई बैठक appeared first on Vaanishree News.