Breaking
Wed. Jan 22nd, 2025

तिरहुत स्नातक उप चुनाव में शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी की शानदार जीत पर शिक्षकों में हर्ष का माहौल

Spread the love

Screenshot_2024-12-10-18-25-31-588_com.gallery.player-edit

न्यूज़ डेस्क, वैशाली। तिरहुत स्नातक उप चुनाव में शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी की शानदार जीत पर शिक्षकों में हर्ष का माहौल है। शिक्षकों की एकता का परिणाम है कि आज उनके बीच का साथी जो उनके लिए लड़ते हुए अपनी नौकरी न्योछावर कर दिया आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ बिदुपुर द्वारा इस मौके पर एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशियां मनाई। मौके पर संघ के संयोजक संजय कुमार ने बताया कि तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी के शानदार जीत पर पूरे राज्य के शिक्षकों में हर्ष है और यह जीत शिक्षक एकता की जीत है। जाति धर्म से ऊपर उठकर शिक्षक समाज हीं नहीं अन्य वर्गों ने अपना मत दिया है।

पिछले दो साल से शिक्षक मानसिक रूप से परेशान थे, बिहार में शिक्षा विभाग में के के पाठक द्वारा शिक्षकों के लिए तरह तरह के फरमान जारी किया गया, फरमान के विरोध करने वाले शिक्षकों को सरकार सेवा मुक्त, निलंबित ,वेतन बंद, शिक्षक संगठन को अवैध घोषित करना आदि अनेक प्रकार का यातना दिया। इसी क्रम में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ब्रजवासी को निलंबित उसके बाद सेवा मुक्त कर दिया। आज उनकी जीत ने दिखा दिया कि शिक्षक कुछ भी कर सकते हैं और बंशीधर ब्रजवासी का यह एक और तमाचा है।

वहीं अध्यक्ष हरिब्रज कमल ने कहा कि यह पूरे शिक्षक समाज की जीत है।जाति धर्म से ऊपर उठकर सबों ने मत दिया है। सरकार के द्वारा उन्हें इस प्रकार प्रताड़ित किया गया कि उनकी जीवन लीला समाप्त हो रही थी। शिक्षकों ने अपनी पूरी ताकत के साथ उन्हें फिर से जीवन दान देने का कार्य किया है ताकि वे हमेशा शिक्षकों के हित में कार्य करते रहें। वहीं शिक्षक अरुण कुमार विद्यार्थी ने कहा कि शिक्षकों को प्रताड़ित करने का कार्य नीतीश कुमार ने के के पाठक को लाकर किया था।

आज शिक्षक समाज ने बता दिया कि हममें कितना दम है। हमलोगों का कहना है कि जो शिक्षक के हित मे काम करेगा वहीं बिहार पर राज करेगा। इस मौके पर शिक्षक बिपिन कुमार, भुवनेश्वर प्रसाद, बलबंत राणा, राजेश कुमार निराला, हिमांशु शेखर, शिव प्रसाद, रविकांत रवि, मुकेश कुमार, भूषण कुमार अमरेंद्र कुमार के अलावा कई अन्य शिक्षक मौजूद रहे। शिक्षकों ने नवनिर्वाचित विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी से शिक्षकों, युवाओं तथा स्नातकों की आवाज बुंलद करने की उम्मीद जताई।

The post तिरहुत स्नातक उप चुनाव में शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी की शानदार जीत पर शिक्षकों में हर्ष का माहौल appeared first on Vaanishree News.

By

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *