Breaking
Wed. Jan 22nd, 2025

तिसिऔता थाना परिसर में नशा मुक्ति जनजागृति कार्यक्रम का हुआ आयोजन, लोगों के बीच किया गया कंबल का वितरण

Spread the love

IMG_20241224_162117

न्यूज़ डेस्क, वैशाली। नशे की रोकथाम के लिए तीसीऔता थाना परिसर में मंगलवार की शाम पुलिस अधिकारियों ने एक अनोखा प्रयास किया गया है जिसमें तीसीऔता थाने की पुलिस अधिकारी ने नशे की दलदल में फंस रहे युवाओं को रोकने, पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से नशा मुक्ति जन जागरण अभियान एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जो चर्चा का विषय बना। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने तीसीऔता पुलिस को धन्यवाद दिया है।

इस अभियान के तहत लोकगीत कलाकारों ने संस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से नशा से दूर रहने और नशा करने के दुष्प्रभाव को प्रस्तुत किए। जिसके बाद समाजसेवी मिंटू सिंह, थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी एवं स्थानीय मुखिया द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुये करीब पांच सौ से अधिक गरीब गुरबों के बीच कंबल वितरण किया।

इस मौके पर तीसीऔता थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी ने कहा कि नशीले पदार्थों के तेजी से बढ़ रहे उपयोग और उससे होने वाले दुष्प्रभावों को देखते हुए यह जन जागरण अभियान चलाया गया है। यह प्रयास न केवल नशे की रोकथाम में मदद करेगा, बल्कि पुलिस और समाज के बीच संबंधों को भी मजबूत बनाएगा। इस मौके पर सतेंद्र कुमार सत्यार्थी एवं सामाजसेवी मिंटू सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक माहेश्वरी साह, मुकेश कुमार पुष्पेंद्र, प्रीति कुमारी, स० अ०नी० हरिनारायण सिंह, अनिल कुमार समेत कई सामाजिक कार्यकताओं के साथ स्थानीय लोग मौजूद थे। स्थानीय लोंगों द्वारा इस कार्यक्रम को काफी सराहा गया।

The post तिसिऔता थाना परिसर में नशा मुक्ति जनजागृति कार्यक्रम का हुआ आयोजन, लोगों के बीच किया गया कंबल का वितरण appeared first on Vaanishree News.

By

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *