Breaking
Fri. Feb 7th, 2025

तेज गति के कारण टेम्पो हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक फरार

Spread the love

न्यूज़ डेस्क, वैशाली। हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर बिदुपुर थाना अंतर्गत मधुरापुर महिला दुग्ध सेंटर के पास अनियंत्रित गति से जा रही सीएनजी टेम्पू पलट गई जिसपर टेम्पू पर चालक सहित पाँच अन्य पैसेंजर सवार थे। जैसे हीं टेम्पो पलटी चालक टेम्पू छोड़कर फरार हो गया।

वही मौके पर मौजूद लोगों ने पैसेंजर को बाहर निकाला और घायल यात्रियों को इलाज के लिये निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

मिली जानकारी के मुताबिक सीएनजी टेम्पू तेज और अनियंत्रित गति से जा रही थी। हाजीपुर मार्ग के मधुरापुर दुग्ध सेंटर के पास अत्यधिक तेज गति के चलते पलट गई। चालक टेम्पू से कूदकर भाग निकला जबकि उसपर सवार यात्रियों को लोगों ने निकाला। यात्रियों में अरविंद प्रसाद साह पिता रामबाबू साह, नयागंज टोला का निजी अस्पताल में और घायल दौलत सिंह, पूनम सिंह का बिदुपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

The post तेज गति के कारण टेम्पो हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक फरार appeared first on Vaanishree News.

By

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *