न्यूज़ डेस्क, वैशाली। समाहरणालय परिसर, हाजीपुर में आयोजित जिला स्तरीय भू-समाधान शिविर में दो दिव्यांग जन यथा श्री विजय कुमार पंडित, पानापुर लांगा, हाजीपुर एवं श्री शंकर कुमार, अगरपुर, लालगंज द्वारा जिला पदाधिकारी के समक्ष बैट्री चालित ट्राइसाइकिल हेतु आवेदन दिया गया।
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा इनके आवेदन पर जिला सामाजिक सुरक्षा इकाई से त्वरित कार्रवाई कराते हुए उन दोनों दिव्यागजनों को शिविर में ही बैट्री चालित ट्राइसाइकिल प्रदान किया गया।
बैट्री चालित ट्राइसाइकिल मिलने के उपरांत दोनों दिव्यागजनों ने जिलाधिकारी और जिला प्रशासन को कोटि- कोटि धन्यवाद दिया।
The post त्वरित कार्रवाई करते हुए दिव्यांगों के दिया गया बैट्री चालित ट्राइसाइकिल appeared first on Vaanishree News.