न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। जिलाधिकारी वैशाली यशपाल मीणा के निर्देश पर दिव्यांगों के कल्याणार्थ मुफ्त UDID कार्ड बनाने को लेकर बिदुपुर प्रखंड मुख्यालय में शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिविर में मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज दिव्यांगजनों से बातचीत कर समस्याओं से अवगत हुए।
शिविर में दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाणपत्र तथा यूडीआईडी कार्ड निर्माण हेतु आवेदन लिया गया। बताते चलें कि वैसे दिव्यांग जिनका अभी तक दिव्यांगता प्रमाणपत्र नहीं बना है या पुराना है वैसे दिव्यांगजन को यूडीआईडी कार्ड, दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनवाने हेतु विभागीय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इसको लेकर प्रखंड स्तर पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल लगभग 175 फॉर्म जमा किये गए।
बताते चलें कि यूडीआईडी उप-योजना को देश भर में विकलांग व्यक्तियों के लिए एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने के उद्देश्य से लागू किया गया है। यूडीआईडी परियोजना के तहत, विकलांग व्यक्तियों को संबंधित राज्य सरकारों/संघ शासित प्रदेशों द्वारा अधिसूचित सक्षम चिकित्सा अधिकारियों के माध्यम से विकलांगता प्रमाण पत्र और विशिष्ट विकलांगता पहचान पत्र जारी किए जाते हैं। इस परियोजना का उद्देश्य विकलांग व्यक्तियों को सरकारी लाभ पहुँचाने की प्रणाली में पारदर्शिता, दक्षता को प्रोत्साहित करना है। मौके पर प्रखंड कर्मियों के अलावा प्रेम कुमार पासवान दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष pwd द्वारा दिव्यांगों का सहायता किया गया।
The post दिव्यांगों के कल्याणार्थ मुफ्त UDID कार्ड बनाने को लेकर बिदुपुर प्रखंड मुख्यालय में शिविर का हुआ आयोजन appeared first on Vaanishree News.