Vaanishree News : Bihar Politics: बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग में हुई गड़बड़ी का जल्द खुलासा होगा. पंचायती राज भवन और सोलर योजना से गांव-गांव तक सोलर लाइट लगाने के काम में गड़बड़ी की गई है. विभाग इसकी जांच कर रही है. जांच में गड़बड़ी सामने दिख रही है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के शासनकाल में जिन योजनाओं पर काम हुआ था उसमें टेंडर में गड़बड़ी हुई है. टेंडर की राशि तय करने में गड़बड़ी की गई है. जल्द ही जांच कर विभाग इस मामले का खुलासा करेगा.
पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने कहा कि हर वार्ड में सोलर लाइट लगाने को लेकर काम हो रहा था. तेजस्वी प्रसाद यादव के शासनकाल में इस योजना से जो काम हुआ, उसमें लूटपाट किया गया. जांच तक टेंडर को रद्द किया जाएगा. पंचायत भवन में भी गड़बड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि टेंडर में कम राशि में टेंडर लेना होता है, जबकि 4-5 फीसदी ज्यादा राशि में टेंडर लिया गया है.
बिहार News in Hindi, बिहार Latest News, बिहार News
The post पंचायती राज विभाग में गड़बड़ी, बिहार के मंत्री का तेजस्वी यादव पर बड़ा बयान appeared first on Vaanishree News.