Breaking
Mon. Dec 9th, 2024

पैक्स चुनाव को लेकर बिदुपुर प्रशासन की तैयारी सम्पन्न, 17 से 19 नवंबर तक होगा नामांकन

Spread the love

न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। बिदुपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर आगामी 17 नवंबर से 19 नवंबर के बीच होने वाली नामांकन को लेकर तैयारी पूरी कर लिए गए है। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन कोषांग सह कार्मिक कोषांग सह निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने बताया कि आगामी 17 नवंबर से पैक्स के अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए नामांकन लिए जाएंगे जो आगामी 19 नवंबर तक होगा। इसके बाद नामांकन फॉर्म की जांच 20 एवं 21 नवंबर को किया जाएगा तथा नाम वापसी की तिथि 23 नवंबर निर्धारित किए गए है। उसी दिन अपराह्न तीन बजे के बाद उम्मीदवारों के बीच प्रतीक चिन्ह का आवंटन किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि मतदान 01 दिसंबर को सुबह सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगा और मतगणना 02 दिसंबर को आठ बजे सुबह से किया जाएगा।मतगणना राजकीयकृत राम नंदन उच्च माध्यमिक विद्यालय विदुपुर बाजार के प्रांगण में होगा।बीडीओ श्री भारद्वाज ने बताया कि नामांकन को लेकर प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में पांच टेबुल बनाए गए है।

टेबुल नंबर 01 एवं 02 पर अध्यक्ष पद के नामांकन होंगे। प्रथम टेबुल पर अध्यक्ष पद के सैदपुर गणेश, कंचनपुर, रहीमापुर, रजासन, माइल, दाऊदनगर, खिलवत, विदुपुर, चकठकुर्सी कुसियारी, चकसिकंदर कल्याणपुर पंचायत के प्रत्याशी नामांकन करेंगे। जबकि टेबुल 02 पर अध्यक्ष पद के साहदुल्लाहपुर धबौली, अमेर, नवानगर, दिलावरपुर गोवर्धन, मथुरा, खानपुर पकड़ी, कुतुबपुर, बाजितपुर सैदात, कथौलिया एवं जुड़ावनपुर के प्रत्याशी नामांकन करेंगे।

वहीं टेबुल 03 पर प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए सैदपुर गणेश, रहीमापुर, कंचनपुर, रजासन, माइल, दाऊदनगर एवं खिलवत टेबुल 04 पर प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के बिदुपुर, चकठकुर्सी कुसियारी, चकसिकंदर कल्याणपुर, सहदुल्लहपुर धबौली, आमेर, नावानगर एवं दिलावरपुर गोवर्धन तथा टेबुल 05 पर प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के मथुरा, खानपुर पकड़ी, कुतुबपुर, बाजितपुर सैदात, कथौलिया एवं जुड़ावनपुर के प्रत्याशी नामांकन सदस्य पद के लिए करेंगे। इस दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर पांच दंडाधिकारी एवं सशस्त्र बल की तैनाती किए जाएंगे। नामांकन के लिए केवल प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक ही अंदर जायेंगे ताकि विधि व्यवस्था प्रभावित न हो सके।

The post पैक्स चुनाव को लेकर बिदुपुर प्रशासन की तैयारी सम्पन्न, 17 से 19 नवंबर तक होगा नामांकन appeared first on Vaanishree News.

By

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *