Breaking
Wed. Mar 26th, 2025

बटेश्वर स्थान मेले की तैयारी को मिला अंतिम रूप, बीडीओ प्रशांत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी कर रहे हैं कैम्पिंग

Spread the love

IMG-20250225-WA0105

जंदाहा। जंदाहा प्रखंड के पानापुर बटेश्वर नाथ भगवानपुर धधुआ स्थित बाबा बटेश्वर नाथ धाम महाशिवरात्रि मेला को राजकीय मेला घोषित किए जाने के पश्चात प्रशासनिक स्तर से मेला की भव्य तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। बीडीओ प्रशांत कुमार एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मुकुल रंजन के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन की टीम मेला परिसर में कैंप कर सभी प्रकार की तैयारी में लगे है। बताया गया है कि महाशिवरात्रि मेला का उद्घाटन बुधवार की शाम 4 बजे किया जाएगा।

उद्घाटन समारोह के अवसर पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा, जिला के प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित वैशाली जिले के सभी विधायक, विधान पार्षद एवं सांसद को आमंत्रित किया गया है। यह मेला 26 फरवरी से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगी।

इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि 26 फरवरी को शाम करीब 4 बजे सरकारी स्तर से महाशिवरात्रि मेला का उद्घाटन किया जाएगा। वहीं 26 फरवरी के शाम संस्कृति लोक उपकार संस्था पटना की टीम द्वारा मेला पंडाल से शिव तांडव की भव्य प्रस्तुति की जाएगी। संस्था के महिला एवं पुरुष कलाकारों की टीम द्वारा 27 फरवरी के शाम शिव विवाह की भव्य झांकी प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकारी स्तर से दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है लेकिन एक माह तक चलने वाले इस मेला में सरकारी स्तर से अन्य सभी प्रकार की सुविधा एक माह तक संचालित रहेगी।

मौके पर विभिन्न प्रकार के भक्ति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। मेला परिसर में सभी दुकानें निबंधित होगी। मेला परिसर में टैंकर से पेयजल की व्यवस्था कराई गई है। नगर पंचायत जंदाहा से चलंत शौचालय की व्यवस्था कराई गई है। सुरक्षा की दृष्टि से मेला परिसर में 24 सुरक्षा पॉइंट बनाए गए हैं जहां दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल शामिल रहेंगे। वहीं महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक को लेकर महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग बैरिकेटिंग कराई गई है। वहीं सुरक्षा की दृष्टिकोण से मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है।

जिला के सभी प्रखंड मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय, जिला मुख्यालय एवं जंदाहा तथा आसपास के क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार को लेकर मेला से संबंधित होर्डिंग लगाया गया जा रहा है। मेला परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार, अंचलाधिकारी रौशन रंजन, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मुकुल रंजन, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अदिति भारती के अलावा प्रखंड के सभी पंचायत के पंचायत सचिव एवं प्रखंड कर्मी कैंप कर सभी तैयारियां को अपनी निगरानी में अंतिम रूप देने में युद्ध स्तर पर लगे हैं। वहीं मंदिर विकास कमेटी के सभी सदस्य एवं स्थानीय लोग द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।

The post बटेश्वर स्थान मेले की तैयारी को मिला अंतिम रूप, बीडीओ प्रशांत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी कर रहे हैं कैम्पिंग appeared first on Vaanishree News.

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *