Breaking
Sat. Feb 8th, 2025

बिदुपुर के चकौसन व राघोपुर के जिमेदारी घाट के बीच पीपा पुल को चालू कराने को लेकर किया गया सड़क जाम

Spread the love

IMG-20250113-WA0253

न्यूज़ डेस्क वैशाली। रिपोर्ट: रौशन कुमार बिदुपुर। बिदुपुर के चकौसन व राघोपुर के जिमेदारी घाट के बीच पीपा पुल बनाने की मांग को लेकर कई घंटों तक हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग को चकौसन बाजार में लोगों ने जाम कर दिया। इस दौरान जमाकर्ताओं द्वारा सड़क पर टायर इत्यादि जलाकर सड़क पर आवागमन को बाधित किया गया। जिससे सड़क पर गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई। जामकर्ताओं द्वारा अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाज़ी भी की गई।

बताते चले कि राघोपुर प्रखंड व जिला मुख्यालय हाजीपुर को जोड़ने वाली बिदुपुर के चकौसन व राघोपुर के जिमेदारी घाट के बीच करीब चार किमी लंबा पीपापुल से होकर आवागमन सरल तरीके से होता है। इसके चालू नहीं होने से बिदुपुर और राघोपुर के इलाके के लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके नहीं बनने से रुस्तमपुर-कच्ची दरगाह पीपापुल व महात्मा गांधी सेतु पर दबाव भी ज्यादा होता है वहीं लोगों को आनेजाने में किराए भी ज्यादा लगता है साथ ही साथ समय भी बर्बाद होता है।

सडक़ जाम की सूचना पर बिदुपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज एवं अपर थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंच जामकर्ताओं के समस्याओं से अवगत हुये एवं समझा बुझाकर सड़क को जाम मुक्त कराया। इस दौरान जामकर्ताओं की मांग पर नाव द्वारा उस पार भी गए और क्षेत्र का मुआयना किया।

इस सम्बंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज ने कहा कि जामकर्ताओं को समझाकर स्थिति के बारे में बताया गया है। जिलाधिकारी महोदय को इसके बारे में जानकारी है और उनके द्वारा संज्ञान लेते हुए जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

The post बिदुपुर के चकौसन व राघोपुर के जिमेदारी घाट के बीच पीपा पुल को चालू कराने को लेकर किया गया सड़क जाम appeared first on Vaanishree News.

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *