न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बिदुपुर थाना क्षेत्र के रजासन पंचायत के वार्ड 4 में रजासन घाट हनुमान मंदिर के सामने नदी के उस पार नदी किनारे तीन दिनों से लापता 40 वर्षीय दिलीप पासवान पिता स्व० कपिल पासवान की लाश नदी में उपलाता हुआ अहले सुबह मिला। इसकी सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। घटना स्थल पर सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।
मौके पर स्थानीय मुखिया शिवम राय उर्फ मुन्ना, पंचायत समिति अजय पासवान पहुंच बिदूपुर थाना पुलिस को सूचना दी। लोगों द्वारा शव को नदी से निकाला गया। मौके पर बिदुपुर थाना से पु०अ०नि० रचना कुमारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच जाँच पड़ताल कर परिजनों को समझा बुझाकर कर कागज़ी प्रक्रिया पूरी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।
परिजनों सहित स्थानीय मुखिया शिवम राय उर्फ मुन्ना ने बताया कि मजदूरी करने गंगा नदी उस पार खेत में काम करने गए थे लेकिन देर रात होने तक वापस लौटकर घर नहीं आए। जिसके बाद परिजनों द्वारा खोजबीन शुरू कर दी गई थी। इसकी सूचना प्रशासन को भी दी गई थी। आज सुबह शव नदी किनारे उपलाता हुआ दिखाई दिया। जानकारी होने पर शव को निकाला गया और पहचान की गई।मृतक दूसरे के खेत मे मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के एक बेटे और चार बेटियां हैं। बेटे की शादी कुछ दिन पहले हीं हुई थी।
The post बिदुपुर के रजासन में गंगा नदी किनारे मिला तीन दिनों से लापता युवक का शव appeared first on Vaanishree News.