न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। बिदुपुर पीएचसी अस्पताल में रक्तदान कैम्प लगाए गए।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भरद्वाज, बीपीआरओ अभिषेक पाठक सहित 14 लोगो ने रक्तदान की।
मौके पर बीडीओ ने लोगो को रक्तदान के लिए जागरूक करते हुए कहा कि रक्तदान समाज,राज्य और देशहित के लिये आवश्यक है। इससे समय पर किसी की जान बचती है। असाध्य और गम्भीर परिस्थिति में यह किसी के लिये संजीवनी बूटी है है जो कल्याणकारी साबित होती है।लोगो को खासकर युवाओं को रक्तदान में बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिये। समय-समय पर रक्तदान से शरीर मे नए ऊर्जा सहित कई असाध्य बीमारियों के खतरे स्वतः समाप्त होते है।रक्तदान करने से शरीर,ब्लड को हानि नही पहुचती उल्टे मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है।
मौके पर रक्तदान हाजीपुर की टीम डॉ विशाल कुमार,राधारमण यादव, गुलशन कुमार, धर्मेंद्र कुमार पाल, सुनीता कुमारी, ब्रजेश कुमार आदि उपस्थित रहे। वहीं सीएचसी प्रभारी डॉक्टर रेखा सिन्हा, हेल्थ मैनेजर डॉक्टर चन्दन कुमार,चंद्रशेखर प्रसाद के द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया।
रक्तदान करने वाले सुधीर कुमार, सन्तोष कुमार, शशिभूषण सिंह, नलिनी भरद्वाज, आर्यन कुमार, धीरज कुमार, संदीप कुमार, बिक्रम कुमार सहित सभी को रक्तदान का प्रमाण पत्र दिया गया।
The post बिदुपुर पीएचसी में बीडीओ सहित 14 लोगों ने किया रक्तदान appeared first on Vaanishree News.