न्यूज़ डेस्क, वैशाली। हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर शीतलपुर कमालपुर के पास बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज एव पटना के पूर्व सिविल सर्जन डॉ गिरीन्द्र शेखर सिंह आदि ने संजुक्त रूप से फीता काटकर अमूल काव्या मिल्क पार्लर का उद्घाटन किया।
मौके पर बीडीओ श्री भारद्वाज ने कहा कि डेयरी प्रोडक्ट को बढ़ावा देने एव जन सुलभ बनाने के उद्देश्य से अमूल के इस डीलरशिप का उद्घाटन किया गया है। यह प्रतिष्ठान हमारे समाज के अर्थ शास्त्र सांस्कृतिक चेतना और तन्दुरुस्ती को बढ़ावा देगा। ज्यादा से ज्यादा दुग्ध उत्पाद के प्रयोग से हमारा सेहत तंदुरुस्त रहता है। साथ ही साथ हमारे किसान खेती के साथ साथ पशुपालन कर बेहतर आमदनी कर सकते है।
वही पूर्व सिविल सर्जन डॉ सिंह ने कहा कि अमूल के प्रोडक्ट के प्रयोग से जंक फूड से लोग भागेंगे और उनकी सेहत बेहतर होगी। इस मौके पर अमूल कम्पनी के पदाधिकारियों के अलावे सदर अस्पताल हाजीपुर के चिकित्सक डॉ दीपक कुमार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पंकज कुमार सिंह, समाजसेवी मुसाफिर राय, नीलाम्बर झा, दिलीप कुमार, अवधेश कुमार, मुन्ना कुमार आदि मौजूद थे।
The post बिदुपुर में अमूल काव्या मिल्क पार्लर का हुआ उद्घाटन appeared first on Vaanishree News.