न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। एक ओर वैशाली जिले के सभी पंचायतों में खेल का मैदान बनाने के लिए पुरा महकमा आय दिन बैठक और जमीन खोज करने में लगी है वहीं दूसरी ओर बिदुपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल के मैदान में प्रशासनिक आला अधिकारियों द्वारा बुलडोजर चलवाया गया। कई थाने की पुलिस के अलावे दर्जनों पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में सरकार की योजना के अंतर्गत निर्माण हेतु खेल के मैदान को जेसीबी से खुदवा कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
हालांकि प्रखंड के तमाम नवयुवक, खेल प्रेमी और नौकरी के लिए दौड़ लगाने वाले बेरोजगार युवक एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता इस कार्य का विरोध कर मैदान के अस्तित्व को बचाने के लिए एड़ी चोटी लगाए हुए थे। बाबजूद इसके आला अधिकारियों ने किसी की नही सुनी और प्रशासनिक हनक में निर्माण कार्य शुरू हुआ। मालूम हो कि शीतलपुर कमालपुर के पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए उक्त खेल के मैदान की जमीन को परती दिखा कर विभाग को रिपोर्ट किया था। जिसको लेकर निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली और राशि आवंटित की गयी। जबकि पूर्व में पंचायत की किसी योजना से खेल का मैदान की मिट्टी भराई और समतल कराए जाने का कार्य किया गया था।
योजना को लेकर लगभग एक माह पूर्व निर्माण कार्य करने आये एजेंसी को स्थानीय नवयुवक, खेलप्रेमी आदि ने कार्य करने से रोक दिया था। बाद में जिले के आला अधिकारियों से संपर्क कर सोमवार को प्रशासन की पूरी तैयारी के साथ निर्माण कार्य के लिए उक्त खेल के मैदान में निर्माण के लिए पहुचे। इधर स्थानीय लोग विरोध करने के लिए और अपनी बात रखने के लिए भी जुटे। जनता के कई सवाल का अधिकारियों को उतर देते नही बना था। हालांकि अधिकारियों ने डीएम के हवाला को देते हुए कार्य शुरू किया।
हैरत की बात यह है कि बड़े अधिकारियों के समक्ष काम शुरू किया गया लेकिन नियमो को ताक पर रख कर प्राक्कलन राशि और योजनाओं सम्बंधित सूचना का बोर्ड नही लगाया गया। पूछे जाने पर सहायक अभियंता राहुल कुमार ने कहा कि एक माह पूर्व ही इस योजना का सीएम द्वारा ऑनलाइन शिलान्यास किया गया था। विरोध के कारण कार्य रुका हुआ था शीघ्र ही सूचना बोर्ड लगा दिया जाएगा।
मौके पर सदर एसडीओ राम बाबू बैठा, एसडीपीओ ओम प्रकाश, प्रशिक्षु एसडीसी अमन आंनद, बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, सीओ करिश्मा कुमारी, थानाध्यक्ष अरुण कुमार, सहायक अभियंता राहुल कुमार, एसआई सोनू कुमार सहित सैकड़ो की तादाद में पुलिस कर्मी मौजूद थे। सूचना है कि देर शाम डीएम के आदेश पर तत्काल कार्य पर रोक लगा दी गयी है और पुलिस प्रशासन लौट गए ।
The post बिदुपुर में खेल के मैदान पर चला प्रशासन का बुलडोजर appeared first on Vaanishree News.