Breaking
Mon. Dec 9th, 2024

बिदुपुर में चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ नामांकन शुरू, कुल 93 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पर्चा

Spread the love

Screenshot_2024-11-17-15-43-23-497_com.miui.gallery-edit

न्यूज़ डेस्क, वैशाली। आगामी 01 दिसंबर को होने वाले बिदुपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर बिदुपुर प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ प्रथम दिन विभिन्न पंचायतों से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुल 16 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें पुरुष की संख्या 13 और महिला की संख्या 03 है।

वहीं प्रबंधकारिणी समिति सदस्य के लिये अनुसूचित जाति एवं जनजाति से कुल 17 जिसमें 08 पुरूष और 09 महिला, अति पिछड़ा वर्ग में 15 जिसमें 07 पुरूष और 08 महिला, पिछड़ा वर्ग में 16 जिसमें 07 पुरूष 09 महिला एवं अनारक्षित वर्ग में कुल 29 जिसमें 20 पुरूष और 09 महिलाओं ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। दोनों पदों में कुल मिलाकर 93 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन को लेकर पर्याप्त पुलिस बल के साथ अधिकारियों को तैनात किया गया था।

इस सम्बंध में निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने बताया कि नामांकन के लिए कुल 05 काउंटर बनाए गए हैं वही पूछताछ एवं अन्य जानकारी के लिए 01 काउंटर बनाए गए हैं ताकि किसी को कोई समस्या ना हो सके। शांति व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल कि व्यवस्था की गई है। वहीं 04 एआरओ भी बनाए गए हैं। प्रथम दिन नामांकन के दौरान कुल 93 उम्मीदवारों ने नामांकन किया जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 16 एवं सदस्य पद के लिए 77 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन 18 और 19 नवंबर को भी होगा जिसके बाद 20 और 21 नवंबर को इसकी समीक्षा की जाएगी और नामांकन वापसी 23 नवंबर को लिया जा सकेगा। इसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा और 01 दिसंबर को मतदान संपन्न कराया जाएगा।

इसके लिए भी पूरी व्यवस्था कर ली गई है। पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था के साथ मतदान कराया जाएगा। नामांकन को लेकर अध्यक्ष पद के लिए दो काउंटर बनाये गए है जिसके लिए 02 एआरओऔर सदस्य पद के लिए तीन काउंटर जिसके लिए दो एआरओ बनाये गए हैं। वही विधि व्यवस्था को लेकर भी कई मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी लगाए गए हैं। एआरओ के रूप में एमओ अभिमन्यु कुमार, बीपीआरओ अभिषेक पाठक, बीईईओ अरूण कुमार एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त हैं।

The post बिदुपुर में चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ नामांकन शुरू, कुल 93 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पर्चा appeared first on Vaanishree News.

By

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *