न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। बिदुपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर बिदुपुर प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में चल रहे नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुल 17 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें पुरुष की संख्या 14 और महिला की संख्या 03 थी।
बताते चलें कि आज के नामांकन में धबौली पंचायत से अध्यक्ष पद से ललन प्रसाद सिंह और इंद्रेश कुमार, कथौलीया पंचायत से दिनेश सिंह, मशुधन राय और सोना देवी, मथुरा पंचायत से अध्यक्ष पद से राजकिशोर सिंह और मिथिलेश कुमार, जुड़ावनपुर पंचायत से कुंदन राय, अमेर पंचायत से रविन्द्र साह, बाजितपुर सैदात पंचायत से डॉ प्रेम सिंह, रहिमापुर पंचायत से रमेश प्रसाद सिंह और नंदकिशोर सिंह, कंचनपुर पंचायत से उषा देवी, बिदुपुर पंचायत से प्रमोद कुमार सिंह, चकसिकन्दर पंचायत से राजन कुमार, चकठकुर्सी कुसियारी पंचायत से मनोज कुमार एवं सैदपुर गणेश पंचायत से दलती देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
वही प्रबंधकारिणी समिति सदस्य के लिये कुल 81 सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया। जिसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति से कूल 10 जिसमें 6 पुरूष और 4 महिला, अति पिछड़ा वर्ग में 16 जिसमें 10 पुरूष और 06 महिला, पिछड़ा वर्ग में 15 जिसमें 11 पुरूष 4 महिला एवं अनारक्षित वर्ग में कुल 40 जिसमें 21 पुरूष और 19 महिलाओं ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। दोनों पदों में कुल मिलाकर 98 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। दूसरे दिन भी नामांकन को लेकर पर्याप्त पुलिस बल के साथ अधिकारियों को तैनात किया गया था।
वहीं पूरा क्षेत्र समर्थकों से भरा हुआ था और नामांकन के बाद अपने उम्मीदवारों को माला पहनाने का होड़ मचा हुआ था। मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ मनीष भारद्वाज के साथ सभी एआरओ एमओ अभिमन्यु कुमार, बीपीआरओ अभिषेक पाठक, बीईईओ अरूण कुमार एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मौजूद रहे।
The post बिदुपुर में नामांकन के दूसरे दिन शांत माहौल में कुल 98 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पर्चा appeared first on Vaanishree News.