Breaking
Mon. Dec 9th, 2024

बिदुपुर में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मीडिया कर्मियों को किया गया सम्मानित

Spread the love

IMG_20241116_170535

न्यूज़ डेस्क, वैशाली। प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा करने को लेकर भारतीय प्रेस परिषद विधिवत रूप से 16 नवंबर 1966 से कार्य करना प्रारंभ किया था। इस दिन के महत्व को प्रतिपादित करते हुए इसे प्रतिवर्ष 16 नवम्बर को “राष्ट्रीय प्रेस दिवस’’ के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर शनिवार को बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र के पत्रकारों के सम्मान में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज द्वारा प्रखंड कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर मौजूद पत्रकारों से राष्ट्रीय प्रेस दिवस-2024 की थीम “प्रेस का बदलता स्वरूप’’ पर चर्चा किया गया। वहीं प्रखंड क्षेत्र की समस्याओं और विकास पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध राजा ने पूर्व के पत्रकारिता पर चर्चा करते हुए कहा कि पहले पत्रकारों के पास कम साधन था उसके बाबजूद हर खबर को सत्यता के साथ प्रकाशित की जाती थी। पहले खोजी पत्रकारिता होती थी। खबर खोजना पड़ता था लेकिन अब इसमें बदलाव आया है।

वहीं वाणीश्री न्यूज़ के ब्यूरो प्रमुख और वेब जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव ने अपने वक्तव्य में कहा कि पहले पत्रकारों के बीच आपसी सहयोग की भावना के साथ साथ आपस मे कोई प्रतिस्पर्धा नहीं था। कम संसाधन थे। रोज शाम में किसी चाय की दुकान पर सभी बैनरों के पत्रकार आपस मे बैठ खबरों का लेनदेन, उसपर चर्चा और निष्कर्ष किया करते थे तब समाचार को भेजा जाता था जो अब नहीं है। आज के समय मे पहले की होड़ में बिना विश्लेषण किये खबर को प्रकाशित किया जाता है। इस बदलते परिवेश में तीसरे प्रकार की मीडिया के कारण समाचार के लिए कल का इंतजार करना नहीं पड़ता है जो पहले करना पड़ता था। इसका बुरा प्रभाव भी पड़ता है। खबर चलाने की होड़ में खबर की सत्यता और बिना जाँच पड़ताल के हीं खबर प्रकाशित कर दी जाती है इसमें संयम बरतने की जरूरत है।

अंत मे बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने कहा कि हमें संयम के साथ पूर्ण तरीके से जाँच पड़ताल कर सटीक खबरों को प्रकाशित करनी चाहिए ताकि लोगों का खबर पर विश्वसनीयता बनी रहे। आप सबों के सहयोग से हम प्रखंड के सर्वांगीण विकास को अच्छे तरीके से करने का प्रयास करेंगे। अंत मे पत्रकारों को सम्मानित करते हुए बैठक की समाप्ति की गई। इस मौके पर दैनिक भास्कर के पत्रकार मनोज कुमार, प्रभात खबर के पत्रकार राजीव कुमार के अलावा मनीष कुमार, दिलीप कुमार के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

The post बिदुपुर में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मीडिया कर्मियों को किया गया सम्मानित appeared first on Vaanishree News.

By

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *