न्यूज़ डेस्क वैशाली। स्वतंत्रता दिवस 2024 की संध्या जिला प्रशासन द्वारा बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान, (बीका) के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किए गया। जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा एवम् आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बच्चियों के स्वागत गान से शुरू इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ एक प्रस्तुति देकर खचाखच भरे बीका सभागार के दर्शकों का मन मोह लिया। वैशाली के विभिन्न सरकारी स्कूल से आए बच्चों ने नाटक, एकल गायन, नृत्य आदि से ऑडियंस को प्रभावित किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि सरकारी स्कूल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इन बच्चों को अपनी प्रतिभा सामने लाने के लिए और भी बड़ा मंच उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपना कॉन्फिडेंस लेवल बनाए रखें।
संध्या 6 बजे से शुरू कार्यक्रम रात्रि 10 बजे तक चलता रहा। सभागार में दर्शक दीर्घा में स्कूली बच्चों, उनके अभिभावकों और जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी पूरे समय तक एक से बढ़कर एक देशभक्ति से लबरेज़ गायन, वादन, नृत्य नाटिका, नाटक, एकल प्रस्तुति आदि का आनंद उठाते रहे।
इस कार्यक्रम में जिले के सरकारी विद्यालयों के बच्चों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिला, वहीं पदाधिकारियों के छोटे छोटे बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा प्रतिभा दिखाई।
खासकर छोटी सी बच्ची आद्या ने ने हारमोनियम पर गायन कर और क्यूब सॉल्वर के रूप में अपनी प्रतिभा से ऑडियंस को प्रभावित किया।
पुरस्कार वितरण करते हुए जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि जीत और हार मायने नहीं रखता है बल्कि बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सबों के दिल में देशभक्ति की लौ जला दी यह काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने देश सेवा के साथ बच्चों को अपने माता पिता का भी ख्याल रखने का अनुरोध किया।
उन्होंने सरकारी विद्यालयों के कलाकार बच्चों की प्रतिभा से खुश होकर कलाकार बच्चों को और भी बड़ा मंच प्रदान करने का आश्वासन दिया। आरक्षी अधीक्षक हरकिशोर राय एवम् उप विकास आयुक्त शम्स जावेद अंसारी ने भी बच्चों के बीच पुरस्कार और सम्मान का वितरण किया।
जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी शर्मा और शिक्षा विभाग के एडीपीसी डॉ उदय कुमार उज्ज्वल ने कार्यक्रम का संयोजन किया, जबकि मंच संचालन कौशर परवेज खान ने किया।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त शम्स जावेद अंसारी, एडीएम (आपदा) अरुण कुमार सिंह, एसडीएम, हाजीपुर रामबाबू बैठा, निदेशक बीका नीरज झा, जिला जन संपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, ओएसडी अमन और शशि सक्सेना,
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार शशि रंजन के साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
The post बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान (बीका) के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन appeared first on Vaanishree News.