Breaking
Fri. Feb 7th, 2025

भवन निर्माण विभाग श्री जयंत राज द्वारा वैशाली में निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप का किया निरीक्षण

Spread the love

IMG-20250112-WA0105

न्यूज़ डेस्क, वैशाली। माननीय मंत्री, भवन निर्माण विभाग श्री जयंत राज द्वारा वैशाली में निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य के प्रगति की विस्तृत जानकारी ली एवं बचे हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।

बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप का निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा 4300 वर्ग मीटर भूखंड पर राजस्थान से मंगवाए गए गुलाबी पत्थरों से किया जा रहा है। पत्थरों से निर्मित पूरी संरचना में पत्थरों को जोड़ने के लिए किसी भी प्रकार के चिपकाने वाले पदार्थ का प्रयोग नहीं किया गया है।

वैशाली का निर्माणाधीन बुद्ध स्मृति स्तूप की कुल ऊंचाई ऊंचाई 33 मीटर है। इसका आंतरिक व्यास 38 मीटर और बाहरी व्यास 50 मीटर है। निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्री, भवन निर्माण विभाग ने मेडिटेशन सेंटर, लाइब्रेरी, विजिटर हॉल, गेस्ट हाउस, जलापूर्ति आदि को लेकर भी पदाधिकारियों और अभियंताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप के बन जाने के बाद यहां बौद्ध धर्मावलंबियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे। यहां के संग्रहालय में गौतम बुद्ध से संबंधित रोचक घटनाओं और बौद्ध धर्म से जुड़े प्रसंगों को दर्शाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी तथा भवन निर्माण विभाग के वरीय अभियंतागण मौजूद रहे।

The post भवन निर्माण विभाग श्री जयंत राज द्वारा वैशाली में निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप का किया निरीक्षण appeared first on Vaanishree News.

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *