न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बिदुपुर प्रखंड के रहिमापुर पंचायत के राजस्व ग्राम इस्माईलपुर में भूमि सर्वे को लेकर सहायक भूमि सर्वेक्षण पदाधिकारी विद्यानंद विवेक की उपस्थिति में गणमान्य लोगों एवं भू-स्वामियों की उपस्थिति में बैठक कर भूमि सर्वे को लेकर जागरूक किया गया।
बैठक में उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण में सभी रैयत जो किसी भी भूखंड के मालिक हों, अद्यतन अधिकार का अभिलेख या खतियान और प्रत्येक रैयत के खेसरा या प्लॉट का मानचित्र वर्तमान स्थिति के अनुसार तैयार किया जाना है। जमीन संबंधी विवरण को स्वघोषणा यानी प्रपत्र 2 में खेसरावार भरकर शिविर में जमा कर दें। या विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करें।
भूमि सर्वे में ऑनलाइन भाग लेने और प्रत्येक चरण की प्रगति को ऑनलाइन देखने के लिए निदेशालय की वेबसाइट डीएलआरएस.बिहार.जीओवी.इन पर देखा जा सकता है या बिहार सर्वे ट्रैकर नाम के ऐप की मदद ली जा सकती है। उन्होंने भूमि सर्वे के लिए ग्राम सभा में भाग लेने अपना खतियान और अपने गांव का नक्शा बनाने में सरकार की मदद करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अमीन की मदद करने की अपील भी की।
बैठक में अमीन मनीषा कुमारी और धनेश्वर कुमार के अलावा नलिनी भारद्वाज, राजकिशोर सिंह, हेमंत कुमार, महेश्वर सिंह, विनय सिंह, रामप्रवेश सिंह, शत्रुघ्न सिंह, सुजीत कुमार, चन्दन कुमार, अनिल कुमार के अलावा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
The post भु-स्वामियों को बैठक आयोजित कर भूमि सर्वे को लेकर किया गया जागरूक appeared first on Vaanishree News.