Vaanishree Darbhanga News : दरभंगा में मंगलवार को बिजली से संबंधित कुछ कार्यों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए कल यानी दिन मंगलवार को बिजली बाधित रहेगी. यदि आपके घर में बिजली से संबंधित महत्वपूर्ण काम जैसे मोबाइल चार्ज करना या मोटर से टंकी में पानी भरना इत्यादि तो सारे काम जल्दी से निपटा लें. बता दें की सैदनगर फीडर से जिन इलाकों में बिजली सप्लाई होती है वहां मंगलवार को बिजली गुल रहेगी.
बिहार News in Hindi, बिहार Latest News, बिहार News
The post मंगलवार को बड़े इलाके में बंद रहेगी बिजली, आज हीं निपटा लें सारे जरूरी काम appeared first on Vaanishree News.