न्यूज़ डेस्क, वैशाली। राजग कार्यकर्ताओं का शिष्टमंडल मृतक बिपिन के घर खजबता पर पहुंचकर परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। वही दूसरी ओर बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज सहित श्रम विभाग के पदाधिकारी, आरओ एवं पुलिस पदाधिकारी भी मृतक के घर पर पहुंचकर परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने जा आश्वासन दिया।
राघोपुर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सतीश कुमार के नेतृत्व में लोजपा(आर) के प्रखंड अध्यक्ष डॉक्टर संजीव कुमार निराला, जिला महासचिव मुरारी पासवान, अवध किशोर पांडेय, डॉक्टर रंजीत यादव, मुखिया प्रतिनिधि मनोज राय आदि ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दिए। विदित हो की मृतक बिपिन के पिता अवधेश पासवान सहदुल्लहपुर धाबोली पंचायत के लोजपा आर के पंचायत अध्यक्ष हैं वही चाचा हरेंद्र भगत वार्ड सदस्य है।
बताते चलें की बिपिन की शादी बीते कार्तिक मास में ही हुआ था, वह घर का कमाऊ पुत्र था। मृतक के माता पिता एवं पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक बिपिन को अपराधियों ने बीते गुरुवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया था। मृतक के घर बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज सहित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीपू कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रज्ञा, कचहरी सचिव दिलीप कुमार आदि पहुंचकर परिजनों से बातचीत किए।
वही पूर्व विधायक सतीश कुमार के सामने बीडीओ ने हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। बीडीओ श्री कुमार मनीष भारद्वाज ने मृतक के परिजनों के मिलने वाली सभी तरह के मुआवजा की प्रक्रिया घर पर ही पूरा करा लिया ताकि पीड़ित परिवार को कार्यालय का चक्कर लगाना नही पड़े।
The post राजग कार्यकर्ताओं का शिष्टमंडल सहित बीडीओ मृतक के परिजनों से मिल दिया सांत्वना appeared first on Vaanishree News.