न्यूज़ डेस्क, वैशाली। लायंस क्लब ऑफ़ पटना फेवरेट के द्वारा हाजीपुर प्रखंड के अंधरबाड़ा पंचायत के बरांटी गांव में सुनंदा कुमारी पिता ललन ठाकुर को लड़कियों एवं महिलाओं के प्रशिक्षण हेतु सिलाई मशीन दिया गया।
बताया गया कि लायंस इंटरनेशनल क्लब हमेशा कमजोर तबकों के उत्थान के लिए तत्पर रहता है। समय-समय पर क्लब के द्वारा विभिन्न सरकारी विद्यालयों में पंखा, वॉटर प्यूरीफायर आदि दिया जाता है। साथ ही ठंड के मौसम में गरीब और असहायों के बीच हमेशा भोजन, कंबल का वितरण भी क्लब के माध्यम से किया जाता है।
सिलाई मशीन देते हुए क्लब की अध्यक्ष श्रीमती किरण रंजन ने बताया कि सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में गरीब तबके के लड़कियों और महिलाओं को विभिन्न कपड़ों की सिलाई आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वह स्वावलंबी होकर अपने पैरों पर खड़ा हो सके। सिलाई मशीन वितरण श्रीमती गीता शर्मा एवं अनीता कुमार के द्वारा किया गया।
मौके पर जदयू जिला प्रवक्ता श्री शक्ति किशोर, श्रीमती सुषमा सिन्हा, अंजुम आरा, सूफिया अख्तर,अनीता कुमार, राजा कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
The post लायंस क्लब पटना द्वारा प्रशिक्षण हेतु दिया गया सिलाई मशीन appeared first on Vaanishree News.