Breaking
Tue. Nov 5th, 2024

विद्यालय में छात्र की हुई मौत, अचानक हुआ था बेहोश, परिजनों ने शिक्षक पर लगाया आरोप किया विद्यालय में तोड़फोड़

Spread the love

न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर  : बिदुपुर प्रखण्ड के शीतलपुर कमालपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुतुबपुर बुलनसराय के एक छात्र की अचानक तबियत बिगड़न गई और वह बेहोश होकर गिर गया। गिरने के बाद बच्चों ने शोर मचाया। घटना के पश्चात स्कूल में हड़कम्प मच गया। स्कूल के शिक्षकगण छात्र को प्तुराथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए पीएचसी लेकर पहुंचे जहाँ छात्र को ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मृत बताया। जिसके बाद  मौके पर मौजूद शिक्षक मृत छात्र के साथ पढ़ने वाले दो तीन साथी छात्र के जरिये ई -रिक्सा से शव उसके घर भेजवाकर अस्पताल से लौट आये।

बताते चले की नावानगर पंचायत के ऐतवारपुर पेठिया के सामने दक्षिण गाव के राजा पटेल, पत्नी प्रियंका देवी का 10 वर्षीय पुत्र सन्नी सम्बन्धित स्कूल के वर्ग 07 B रॉल 49 छात्र था। मंगलवार चौथी घण्टी के पश्चात जैसा कि स्कूल शिक्षक ने जानकारी दी वह होमवर्क की कॉपी चेक करवाने के लिये प्रधानाध्यापक के ऑफिस में जा रहा था उसी दौरान उसे फिट आया और वह गिर पड़ा। वर्ग के उसके साथियों ने शोर मचाया तब शिक्षकगण जुटे और उसे प्राथमिक उपचार के बाद लेकर अस्पताल गए,जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर  दिया। इसकी सुचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।

गुस्साए परिजनों के साथ आसपास के सैंकड़ों लोग छात्र के शव को लेकर स्कूल पर चले आये और हाजीपुर मार्ग को स्कूल गेट के सामने जाम कर दिया। शिक्षकगण जान बचाकर स्कूल में दुबके रहे। जिसके पश्चात उग्र भीड़ स्कूल के मेन गेट को तोड़कर भीतर घुस आई और स्कूल में जबरदस्त तोड़फोड़ की। स्कूल के बेंच डेस्क, कुर्सी, फैन, बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस सम्बन्ध में मृतक छात्र के परिजन एवम उसके वर्ग साथी ने बताया की छात्र के साथ मारपीट की गई जिसके कारण वह वेहोश हुआ और उसकी मौत हुई है। उनका आरोप था कि स्कूल के कई शिक्षक छात्रों के साथ बेरहमी से पेश आते है। आये दिन किसी न किसी छात्र को बुरी तरह पीटा जाता है। वही शिक्षक का कहना था कि बीते सप्ताह से छात्र की तबियत खराब थी और उसे ठीक होने तक स्कूल आने से रोका गया था। मंगलवार को उसकी मौत तबियत खराब होने के वजह से ही हुई है।

खबर मिलते ही थानाध्यक्ष अरुण कुमार अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ विद्यालय पहुँच आक्रोशित लोगों को समझाने में लगे रहे। उग्र भीड़ को कंट्रोल करने के लिये स्थानीय प्रशासन को जिले से अतिरिक्त बल भी मंगानी पड़ी। मौके पर मौजूद बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, थानाध्यक्ष अरुण कुमार, मुखिया रामनरेश भगत, पंचायत समिति कौशल किशोर के साथ अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा उग्र लोगों को समझाने बुझाने एवं उचित कार्रवाई करने का आश्वासन के पश्चात शव को कब्जे में लेकर सडक को जाम मुक्त कराया एवं परिजन के बयान पर थाने में शिकायत दर्ज किये जाने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।

The post विद्यालय में छात्र की हुई मौत, अचानक हुआ था बेहोश, परिजनों ने शिक्षक पर लगाया आरोप किया विद्यालय में तोड़फोड़ appeared first on Vaanishree News.

By

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *