Breaking
Mon. Dec 9th, 2024

विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर “हमारा शौचालय – हमारा सम्मान” अभियान का हुआ शुभारंभ

Spread the love

IMG-20241119-WA0089

न्यूज़ डेस्क, वैशाली। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) / लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिला समाहरणालय सभाकक्ष में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर “हमारा शौचालय – हमारा सम्मान” अभियान का शुभारंभ उप विकास आयुक्त श्री शम्स जावेद अंसारी द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर दिया गया।

बताया गया कि यह अभियान 19 नवम्बर से 10 दिसंबर यानी विश्व मानवाधिकार दिवस तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में संचालित की जाएगी। इस अवसर पर डीडीसी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करने के साथ साथ स्वच्छता के प्रति
व्यवहार परिवर्तन लाना है। उन्होंने कहा कि यह ऐसा कार्य है, जो कर विभागों से समन्वय कर कराया जाना है। इस मुहिम में व्यक्तिगत शौचालय और सामुदायिक शौचालयों की सुलभता, आवश्यकतानुसार मरम्मति आदि पर बल दिया जाएगा। लोगों को अपने शौचालय को स्वच्छ बनाते हुए आकर्षक तरीके से चित्रित करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा।

इस अभियान का टैगलाइन ” शौचालय संवारे, जीवन निहारे ” रखा गया है। अभियान के दौरान सामुदायिक चर्चा, जीविका के माध्यम से जन जागरूकता गतिविधियां, स्कूल कॉलेज ने एक्टिविटीज, संध्या चौपाल और अभियान के दौरान सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत शौचालय प्रतियोगिता , सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक स्वच्छता परिसर प्रतियोगिता,रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. श्याम नंदन, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री नीरज, निदेशक डीआरडीए श्री अजीत कुमार, सहायक परियोजना पदाधिकारी श्री लोकेंद्र यादव सहित कई पदाधिकारी, सभी प्रखंड समन्वयक, सभी बाल विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका उपस्थित रहे।

The post विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर “हमारा शौचालय – हमारा सम्मान” अभियान का हुआ शुभारंभ appeared first on Vaanishree News.

By

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *