न्यूज़ डेस्क, वैशाली। वैशाली जिला के सबसे चर्चित और सक्रिय संस्था वैशाली ब्लड लाइन ने अपना 9वाँ स्थापना दिवस शानदार उपलब्धियों के साथ गोरौल पीएससी में मनाया। स्थापना दिवस का उद्घाटन वैशाली के युवा और ओजस्वी विधायक सिद्धार्थ पटेल और मानवाधिकार संरक्षण के लिए चर्चित मानवाधिकार के संवाहक वरिष्ठ पत्रकार शशि भूषण कुमार ने किया।
संस्था के निदेशक डॉ संदीप कुमार सागर ने अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पौधा भेट कर स्वागत किया।उद्घाटन के अवसर पर गोरौल प्रमुख,गोरौल सीओ,स्थानीय कई समाजसेवी के साथ-साथ पटना एम्स की टीम एवं पीएससी के चिकित्सा पदाधिकारी सह कर्मी उपस्थिति थे।
इस अवसर पर वैशाली ब्लड लाइन ने अपना 259 वाँ रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 27 व्यक्तियों ने अपना रक्तदान किया। इन रक्तवीरों को संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया।
The post वैशाली ब्लड लाइन ने अपना 9वाँ स्थापना दिवस शानदार उपलब्धियां के साथ मनाया appeared first on Vaanishree News.