न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बिदुपुर प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मोहनपुर काजीपट्टी में गुरुवार को प्रार्थना सभा के समय एक शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक पर ताबड़तोड़ थप्पड़ों की बरसात कर दी। यह देख सारे लोग हक्के बक्के रह गए। पूरे विद्यालय में अफरातफरी मच गयी। कुछ शिक्षक शिक्षिकाओं ने रोकथाम किया।
घटना की सूचना तुरंत बीईओ को दी गयी। सूचना पाते ही बीईओ अरुण कुमार मौके पर पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली। प्रधानाध्यापक एवं अन्य शिक्षक और छात्रों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन भी बीईओ को सौंपा गया। विदित हो कि उक्त विद्यालय के सहायक शिक्षिका सुषमा सिन्हा स्कूल में योगदान के समय से ही पठन पाठन का कार्य नही करती है और ना ही प्रधानाचार्य का कोई बात सुनती है। उक्त शिक्षिका विभाग के एक बड़े अधिकारी का धौस दिखा कर प्रधानाध्यापक एव अन्य शिक्षकों को अक्सर धमकाया करती है। उसकी अनुशासनहिनता से हेडमास्टर और शिक्षकगण आजीज आ चुके है।
गुरुवार को प्रार्थना जैसे ही समाप्त हुई कि उक्त शिक्षिका सुषमा सिन्हा ने हेडमास्टर संजीव कुमार चौधरी को डीपीओ एसएसए का फोन रिसीव करने को कहा हेडमास्टर श्री चौधरी ने उनसे बात भी की और जैसे ही फोन का वार्ता समाप्त हुआ तो उक्त शिक्षिका ने तेवर से अभद्र और अमर्यादित बाते बोली जिसपर एक शिक्षक ब्रजेश कुमार द्वारा आपत्ति जताया।
इसपर उक्त शिक्षिका हेडमास्टर और शिक्षक पर ताबड़तोड़ थप्पड़ों की बरसात कर दी जिससे विद्यालय का माहौल बहुत खराब हो गया। घटना की सूचना पर जब बीईओ अरुण कुमार स्कूल पहुचे तो हेडमास्टर संजीव कुमार चौधरी, शिक्षक ब्रजेश कुमार, रामप्रवेश सिंह, राकेश कुमार, स्वेता सिन्हा, रंजन कुमार, पवन कुमार, संजय कुमार और लगभग दर्जनों छात्रों ने हस्ताक्षर बना कर घटना की जानकारी देते हुए उचित करवाई करने का अनुरोध किया। मामले में बीईओ अरुण कुमार ने बताया कि घटना की लिखित सूचना मिली है उक्त शिक्षिका पर करवाई हेतु जिले को लिखा गया है।
The post शिक्षिका ने किया प्रधानाध्यापक और शिक्षक के साथ मारपीट, विद्यालय का माहौल बना खराब appeared first on Vaanishree News.