</b><b>द भास्कर टाइम्स, बिदुपुर। </b> बिदुपुर के शीतलपुर कमालपुर गांव में सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर अपने लाल शक्ति सिंह का किया स्वागत और सम्मान। ग्रामीणों ने दानापुर से बिहार रेजिमेंट के मिलिट्री बैंड मंगवाकर जुलूस निकाला। हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग स्थित गांव के शिव मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना के बाद उन्हें फूल मालाओं से स्वागत कर, बैंड बाजा बजाते और आतिशबाजी करते जुलूस के रूप में सभा स्थल पर पहुंचे। सभा स्थल पर पूर्व सांसद रामा सिंह, जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह, प्रशिक्षु डिप्टी कलक्टर अमन आनंद, बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, थानाध्यक्ष अरुण कुमार एवं अन्य गणमान्य लोगों ने लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह एव उनके दो साथी लेफ्टिनेंट शाहिल एव रत्नेश कुमार को स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी।
मौके पर पूर्व सांसद श्री सिंह ने कहा कि शक्ति सिंह, शाहिल और रत्नेश हमारे समाज के गौरव है और इन्होंने सफलता हासिल करके हम सभी को गौरवान्वित किया। हमारी शुभकामनाएं है कि ये तीनो राष्ट्र को भी गौरवान्वित करें। जदयू नेता श्री सिंह ने कहा कि इन तीनों नौजवान को बधाई देता हूं और साधुवाद इसलिए भी देता हूँ कि इन तीनो ने देश की सेवा के लिए कठिन और जोखिम भरा मार्ग चुना है। जब देश पर खतरा होता है हम अपने घरों में सोते रहते है और ऐसे नौजवान घर समाज और परिवार छोड़ कर शरहद की रक्षा के लिए दिन रात ततपर रहते है।
डिप्टी कलेक्टर अमन आनन्द ने शक्ति सिंह, शाहिल और रत्नेश को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीणों द्वारा आयोजित यह स्वागत समारोह समाज में उठाया गया एक सराहनीय कदम है। इस तरह के प्रोग्राम से यहां के बच्चे, नौजवान मोटीवेट होंगे और अपने जीवन में इसे उतारने का प्रयास करेंगे। बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से युवा पीढ़ी को काफी प्रेरणा मिलती है और वे सभी प्रोत्साहित होते है।
उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि अपने बच्चो के भीतर मूल्य की स्थापना करें ताकि प्रोत्साहित होकर देश की सेवा के लिए आगे बढ़े। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता टिंकज कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर सीताराम सिंह पंकज, सूबेदार सतीश कुमार सिंह, अंजन कुमार सिंह, अधिवक्ता दीनबंधु सिंह, इंजीनियर राकेश रौशन, वकील सिंह, रिटायर्ड शिक्षक रशिक, नीलाम्बर झा आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
The post सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर अपने लाल शक्ति सिंह एवं उनके साथियों का बैंडबाजों के साथ किया गया स्वागत appeared first on Vaanishree News.