Breaking
Wed. Mar 26th, 2025

स्वच्छता ही सेवा 2024 स्वछता को लेकर चलाया गया कैंडल मार्च अभियान

Spread the love

न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर।  बिदुपुर प्रखंड अंतर्गत कुतुबपुर और बाजीतपुर सैदात पंचायत के सभी स्वछताकर्मी, पंचायत पर्वेक्षक तथा आँगा खाना ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) के तत्वाधान में “स्वछता ही सेवा 2024 “के उपलक्ष्य मे प्रखंड परिसर बिदुपुर मे कैंडल मार्च के आयोजन किया गया है। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज एवं अंचलाधिकारी करिश्मा कुमारी ने स्वछता का संदेश देते हुए कहा कि साफ – सफाई एक अच्छी आदत है। स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिए हर एक को यह आदत बनानी चाहिए।

स्वस्थ्य शरीर मे स्वस्थ्य मानसिकता का विकास होता है। हम सब के जीवन के लिए स्वच्छता काफ़ी अहमियत रखता है इसलिए इस अभियान मे हमे कंधा से कंधा मिलाकर भाग लेना चाहिए। हमे घर, अपने आसपास, समाज, समुदाय, शहर और पर्यावरण आदि को स्वच्छ रखने की जरुरत है।

इस अभियान मे प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज, अंचलाधिकारी करिश्मा कुमारी, पंचायत प्रवेक्षक रवि कुमार, मंजय कुमार, प्रखंड स्वच्छता सम्वयक सुरेंद्र कुमार तथा आँगा खाना ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) की और से ज्ञानेश, राधाकृष्ण, अन्नू, शिव कुमार, अमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

The post स्वच्छता ही सेवा 2024 स्वछता को लेकर चलाया गया कैंडल मार्च अभियान appeared first on Vaanishree News.

By

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *