न्यूज़ डेस्क, वैशाली। देशभर में 14 नवंबर का दिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के मौके पर मनाया जाता है। पंडित जवाहरलाल नेहरू जिन्हें हम प्यार से चाचा भी कहते हैं उन्हें बच्चे बेहद प्रिय थे। उनका मानना था कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं। वह अकसर कहा करते थे कि बच्चे उन कलियों की तरह होते हैं, जिन्हें पूरी तरह से खिलने के लिए देखभाल और पोषण की जरूरत होती है।
इस खास मौके पर बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय इस्माईलपुर में बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा चाचा नेहरू जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई जिसके बाद बच्चों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं। आज हमें आवश्यकता है कि जिस प्रकार सरकार द्वारा सबों के पढ़ाई के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है, खाना से लेकर ड्रेस और कॉपी किताब से लेकर बैग तक दिया जा रहा है इसका समुचित लाभ लेकर आगे बढ़ना चाहिए। यही चाचा नेहरू के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हमें प्रत्येक दिन विद्यालय आना चाहिए। अगर किसी कारणवश हमे गृह कार्य नहीं मिले तो जबरदस्ती गृहकार्य लेने की कोशिश करें ताकि आपकी पढ़ाई और अच्छे से हो सके।
कार्यक्रम के अंत मे बच्चों के बीच चॉकलेट इत्यादि का वितरण किया गया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक प्रकाश कुमार, पवन कुमार, रामदुलार कुमार, निशि प्रभा, मोना भारती, वंदना कुमारी, साजिया प्रवीण के अलावा प्रशिक्षु शिक्षक रानी, काजल, शिवानी, प्रियंका, प्रतिभा, राजा और प्रकाश शामिल रहे।
The post हर्षोल्लास के साथ प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में मनाया गया शिक्षक दिवस appeared first on Vaanishree News.