Breaking
Fri. Feb 7th, 2025

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संत पॉल पब्लिक स्कूल में 18वाँ वार्षिकोत्सव

Spread the love

IMG-20250112-WA0282

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय। रिपोर्ट-अभिषेक भारती। संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा के विहंगम प्रांगण में विद्यालय का 18वां स्थापना दिवस रेनवो कारनिवल बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ फूड फिएस्टा को छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों के साथ-साथ अतिथियों ने काफी सराहना की। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ श्री राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा, राकेश कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी तेघड़ा, उत्तर भारत के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजीस्ट डॉ शंभू कुमार, विद्यालय के सचिव श्री रामबली सिंह, प्रबंध-निर्देशक सुनील कुमार सिंह, एवं प्राचार्य डॉ विनय ओझा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन और छात्राओं के गणेश वंदना के प्रस्तुति के साथ हुआ। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय रहा।

शिक्षा व संस्कार के निर्माण में अग्रणी इस शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं जैसे – रश्मि राज, अंजली, मुस्कान, श्रेया भरद्वाज,पूजा, लक्ष्मी केडिया, मिश्का, कौशकि, निर्मला, अनँया, नन्सी, अनामिका, साक्षी, रीति, आयुषी, खुशी, राशि, साक्षी, रिया, साक्षी, नंदिनी, परिधि, राज लक्ष्मी, तानू, ज्योति, सानवी बरनवाल, अनोखी परी, कणिका, मांसी द्वारा अपने प्रेरक सीसीए सदस्य एवं अध्यापक जैसे राम कुमार (Bio), भारती सिंह, खुशी प्रिया, राकेश कुमार, राम प्रवेश, काजल कुमारी, सौरभ कुमार, आदि के निर्देशन में एक से बढ़कर एक प्रेरक व संदेशात्मक प्रस्तुतियों दी गई, जो उत्सव में अलग ही शमां बांध रही थी। यह सम्पूर्ण महोत्सव वाकई में नई प्रेरणाओं के साथ मनमोहक व प्रसंसनीय था।

बच्चों की सृजनात्मक एवं क्रियाशीलता को निखारने के उद्देश्यों से बच्चों के द्वारा ही उनके यशस्वी अध्यापकों जैसे राज किशोर कुमार और अविनाश मिश्रा के नेतृत्व व मार्गदर्शन में बेहतरीन खाद्य पदार्थों का स्टॉल लगाया गया था, जिसमें एक से बढ़ कर एक लज़ीज व्यंजनों की व्यवस्था थी। जहां बच्चों द्वारा पोषण तथा उद्यमिता कौशल के क्षेत्र में सबसे आधुनिक सुविधाओं से लैस बाल मेला का लोगों ने भरपूर लुफ्त उठाया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने अपनी छात्र जीवन की यादें को ताजा करते हुए बच्चों से कहा कि बच्चों को कभी भी अपने संस्कारों को नहीं भूलना चाहिए I शिक्षा के साथ सांस्कृतिक और व्यावसायिक शिक्षा का भी जीवन में बड़ा महत्व है। जिससे सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों का विकास होता है I विद्यालय प्रबंधक श्री सुनील कुमार सिंह ने कहा कि 24 घंटे अपने स्टाफ के सहयोग के लिए तत्पर हें । साथ ही उन्होने कहा कि हमारे जीवन का एक मात्र लक्ष्य रह गया है – विद्यालय का सर्वांगीण विकास और यह विद्यालय परिवार के मेहनत और लगनशीलता से संभव है।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय ओझा ने कहा कि अध्ययन रत बच्चे का सर्वांगीण विकास हो, जिसके लिए वे बेगूसराय ही नहीं अपितु बिहार के सभी विद्यालयों से बेहतर व्यवस्था देने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हें। विद्यालय सचिव श्री रामबली सिंह ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चो के सर्वांगीण विकास में माता-पिता की अहम भुमिका होती है। जिस तरह आपने विद्यालय पर विश्वास कर रहे है, इसी तरह आगे भी सहयोग करते रहें। और उन्होंने कहा वे सर्वथा बेहतर करने प्रयास किए हैं और आगे भी वे आप अभिभावकों के विश्वास पर खड़े उतरेंगे।

अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा उपस्थित आगत अतिथियों एवं पत्रकारों को अंग वस्त्र, डायरी, कलम और पुष्प-गुच्छ प्रदान कर सम्मानित करते हुए नए साल, मकर संक्रांति, 26 जनवरी आदि की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता का श्रेय जाता है विद्यालय प्रबंधन, प्रशासक, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी जैसे – श्री रामकुमार मिश्रा, सुरेंद्र कुमार सिंह, रंजीत कुमार, दीपक कुमार , सुजीत मिश्रा, कंचन कुमारी , प्रेम माधुरी, भीम कुमार, पी.के. पवन, प्रवीण कुमार प्रवेन्द्र ,संजीत कुमार, राम पुनीत राय, विकास कुमार, संजीव कुमार सिंह, रंजन कुमार, राकेश कुमार आदि को इस अभूतपूर्व और सफलतम महोत्सव को आयोजन के लिए आयोजक को साधुवाद दिया।

The post हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संत पॉल पब्लिक स्कूल में 18वाँ वार्षिकोत्सव appeared first on Vaanishree News.

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *